ठग पकड़े, पालिकाध्यक्ष की सूझ-बूझ से बच गये क्षेत्र के बेरोजगार युवा

ठग पकड़े, पालिकाध्यक्ष की सूझ-बूझ से बच गये क्षेत्र के बेरोजगार युवा

बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद के पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय की सूझ-बूझ व सक्रियता से क्षेत्र के युवा ठगने से बच गये। अनुज वार्ष्णेय ने बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले गिरोह को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस गिरोह की गतिविधियों की जाँच में जुटी हुई है, जिससे और बड़ा खुलासा हो सकता है।

गंगा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये थे, यह सब बेहद गोपनीय तरीके से किया जा रहा था। सब कुछ सही लगे, इसलिए ठग प्रतिष्ठित स्थान पर युवाओं को बुलाते थे, इसी क्रम में बिल्सी नगर पालिका के प्रांगण में ठगों ने युवाओं को बुलाया, जहाँ वे इंटरव्यू ले रहे थे, इस दौरान पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय पहुंच गये, उन्होंने पूछ-ताछ की तो, ठगों की पोल खुल गई।

पालिकाध्यक्ष ने कई ठगों को बैठा लिया लेकिन, लखनऊ से आये ठग भाग गये एवं एक ठग परिचित सभासद के घर जाकर छुप गया। ठगों का खुलासा होने से क्षेत्र के युवा बच गये। बताया जा रहा है कि ठगों ने युवाओं से मोटी रकम पहले ही वसूल ली है। प्रकरण पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस की जाँच में और बड़ा खुलासा हो सकता है। बताते हैं कि पकड़े गये ठग प्रदेश भर में फर्जी भर्तियाँ कर रहे हैं, इनका सरगना लखनऊ में बैठता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply