अतिक्रमण हटवाते समय हाथापाई करने लगा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

अतिक्रमण हटवाते समय हाथापाई करने लगा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद बिल्सी में अतिक्रमण हटवाते समय एक युवक ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है, साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बिल्सी में अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जा रही थी। अस्थाई अतिक्रमण के साथ अस्थाई अतिक्रमण को भी हटवाया जा रहा था। अतिक्रमण हटवाते हुए टीम मोहल्ला नंबर- दो में पहुंची तो, यहाँ एक युवक ईंटें उठा कर मारने लगा एवं कर्मचारियों को गाली देते हुए हाथापाई करने लगा। कर्मचारियों ने शांत रह कर मदद करने का आह्वान किया लेकिन, युवक और तेज चीखते हुए गालियाँ देने लगा।

अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के कहने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। अतिक्रमण हटवाने में बाधा पहुँचाने वाला युवक थाने में है, जहाँ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। अतिक्रमण से आम जनता को बेहद समस्या होती है, साथ ही सड़कें संकरी होने से व्यापार पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है, इस सबसे से शहर की छवि भी खराब होती है, इसलिए अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply