ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर छा गईं सांसद, मदर एथीना के मेधावियों को किया सम्मानित

ताबड़तोड़ कार्यक्रम कर छा गईं सांसद, मदर एथीना के मेधावियों को किया सम्मानित

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य दो दिवसीय दौरे में छा गईं। सांसद की कार्य करने की गति इतनी तीव्र है कि चारों ओर उनकी ही चर्चा हो रही है। सांसद अमृत महोत्सव के अंतर्गत सराहनीय कार्य करती दिखाई दे रही हैं, जिससे उन्होंने जिला स्तरीय संगठन का भी प्रदेश स्तर पर मान बढ़ा दिया है।

मदर एथीना स्कूल में अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने विद्यार्थियों को देश और राष्ट्रध्वज के सम्मान में अपने-अपने कर्तव्यों एवं देशभक्ति के बारे में वृहद उद्बोधन दिया गया, साथ ही विद्यालय में कक्षा- 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल और प्रशस्त्रि-पत्र प्रदान कर सम्मानित और प्रोत्साहित किया। कक्षा- 12 में स्पर्श रस्तोगी, अनंत शंखधार एवं देव राठी के अलावा कक्षा- 10 में समृद्धि गुप्ता, अनंत कुमार, अंशिका, अज़ान, रिषभ, कात्यायनी, श्रेष्ठता, अनुभा, आदित्य एवं कुशाग्र को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर इन सभी विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य एवं निदेशिका चयनिका सारस्वत ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी के साथ विद्यार्थियों, शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने हर घर तिरंगा के अंतर्गत हाथों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भारत की जयघोष के नारे लगाकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन जेनिफर मैसी द्वारा किया गया एवं संपूर्ण कार्यक्रम विशाल गुप्ता के दिशा-निर्देशन में संपन्न किया गया।

विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रप्रेम प्रत्येक नागरिक के लिए उसके जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है, जो उसकी मातृभूमि के प्रति उसकी निष्ठा को व्यक्त करता है। अतः ऐसे अवसरों पर हमें अपनी देशभक्ति का परिचय बढ़-चढ़कर देना चाहिए, साथ ही विद्यार्थियों को जीवन में अपनी सामर्थ्य एवं ऊर्जा से भी आगे बढ़कर अपनी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, ऐसे सम्मान प्रदान करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करना भी आवश्यक है, ताकि विद्यार्थी अपने जीवन में और अधिक अभिप्रेरित हो सकें।

भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सांसद ने नगर मंडल में घरों की छत पर जाकर झंडे लगाए, इस अवसर पर राजेश्वरी देवी, मंजू साहू, ममता सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज बिट्टन, जिला मंत्री अजय मथुरिया, नगर महामंत्री पंकज शर्मा, नगर उपाध्यक्ष नितेश वार्ष्णेय, नगर मंत्री सौरभ साहू, विधान सभा क्षेत्र संयोजक शेखूपुर कमलजीत भूरानी और लाडले बाबू सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने मोहल्ला कृष्णा पुरी स्थित राजकीय बाल शिशु गृह में निराश्रित बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें बच्चों ने देशभक्ति के गीत सुनाये, आजादी से संबंधित प्रश्नों के जबाब भी दिये। सांसद ने सभी बच्चों को उपहार देकर अल्पाहार कराया। उन्होंने कहा कि निराश्रित बच्चों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना कर बहुत अच्छा लगा, इसके बाद सांसद ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को बदायूं क्लब में सम्मानित किया। सभागार में स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित आयेंद्र प्रकाश द्वारा लगाई गई डाक टिकट प्रदशर्नी एवं डॉ. अक्षत अशेष द्वारा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित इतिहास एवं फोटो प्रदर्शनी को देखा, साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य को भी देखा। उन्होंने बच्चों व निर्णायक मंडल को पुरस्कृत किया और बदायूं क्लब परिवार को सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनायें दीं।

रविवार को सांसद ने बदायूं शहर में स्थित महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराई व माल्यार्पण कार्य किया। उन्होंने गांधी ग्राउंड पर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार भगत सिंह, भीमराव अंबेडकर, स्वंत्रता संग्राम सेनानी व भूत पूर्व विधायक मुंशी टीकाराम की प्रतिमाओं की सफाई व माल्यार्पण किया, इस दौरान नगर टीम, जिले के प्रमुख पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता भी साथ रहे।

बदायूं नगर में स्थित मानसिक मंदित आश्रय गृह में सांसद पहुँचीं, जहाँ उन्होंने बच्चों के देश प्रेम को सराहा, बच्चों को अल्पाहार कराया, खिलौना, स्टीकर, ध्वज इत्यादि भेंट किए और बच्चों के गालों पर तिरंगा भी बनाया। तिरंगा पाकर व गालों पर तिरंगा बनवाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, साथ ही आश्रय गृह में कार्यरत शिक्षकों व स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सांसद ने अपने कैंप कार्यालय पर लोकसभा क्षेत्र के सैनिक भाइयों को पारंपरिक तरीके से तिलक, पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, इसके बाद विभाजन की हृदय विदारक विभीषिका को लेकर भी चर्चा की। विभाजन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले और अपने घरों से उजड़ने वाले करोड़ों लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होने कहा कि उन्हें संवेदना दिए के बिना आजादी की स्मृति अधूरी है, इसी क्रम में लोकसभा क्षेत्र बदायूं के विधान सभा क्षेत्र बिसौली में मौन रैली में सम्मिलित हुईं, यहाँ उन्होंने कार्यालय पर क्षेत्र से आये हुए कार्यकर्ता की समस्याओं को सुना और उनका समाधान कराया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply