मदर एथीना में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर खड़ा हुआ युवा मंच संगठन

मदर एथीना में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर खड़ा हुआ युवा मंच संगठन

बदायूं के मदर एथीना स्कूल में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर युवा मंच संगठन खड़ा हो गया है। संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में मदर एथीना स्कूल के प्रबंध तंत्र की तानाशाही, मनमानी एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर एडीएम (प्रशासन) को ज्ञापन दिया गया।

युवा मंच संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता के कहा कि मदर एथीना स्कूल के द्वारा कमीशनखोरी का धंधा धन उपार्जन का प्रमुख साधन बन गया है, विद्यालय की प्रबंध समिति से लेकर प्रिंसिपल व स्टाफ सहित सभी कर्मचारी विद्यायल में तनाशाही और मनमानी करते हैं, नवीन गाइड लाइन को किनारे रख कर शासन-प्रशासन की परवाह किये बिना मानकों के विरुद्ध स्कूल संचालित किया जा रहा है, विद्यायल में कमीशनखोरी का धंधा बुक सेलरों से मिलकर चल रहा है, कॉपी-किताबों पर कमीशन फिक्स है, ड्रेस व जूते पर भी कमीशन फिक्स है, इसी तानाशाही के कारण कई टीचर विद्यालय छोड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में मनमाने तरह से मानकों से अधिक फीस वसूल की जाती है, ट्यूशन का धंधा इस विधालय में खुलेआम चलता है, स्कूल के टीचर स्कूल में मन लगाकर नहीं पढ़ाते हैं, विद्यालय की अनुभवहीन अध्यापक को प्रिंसिपल बना दिया गया है, अध्यापकों को वेतन बैंक खातों में नियमानुसार दिया जाता है लेकिन, उनसे पचास प्रतिशत रुपया वापस ले लिया जाता है, इसी तरह बसों का संचालन बिना बैरीकेशन के अनुभवहीन चालकों-परिचालकों से कराया जा रहा है।

संगठन के संरक्षक सुशील मौर्य ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब है, इन पर अंकुश लगना जरूरी है, इसको लेकर शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किया जायेगा, इस मौके पर सुमित शर्मा, शंकर शाक्य, सत्यम सिंह, अरुण कुमार, अमन दीप, करन सिंह, वैभव सक्सेना, प्रशांत कुमार और विवेक गुप्ता सहित तमाम युवा उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply