मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद वीएल वर्मा ने यूपीसिड्को से दिलाये 11 लाख रूपये

मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद वीएल वर्मा ने यूपीसिड्को से दिलाये 11 लाख रूपये

बदायूं जिले की भारतीय जनता पार्टी के कोहिनूर प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से वार्ता के बाद सिड्को से भी 11 लाख रुपया उत्तर प्रदेश कोविद केयर फंड में जमा करवा दिए। वीएल वर्मा का पूरा परिवार पीएम केयर फंड में पहले ही अलग-अलग धनराशि जमा करा चुका है।

वीएल वर्मा उत्तर प्रदेश कन्स्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्टक्चर डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन हैं एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दे रखा है। कोरोना वायरस से प्रदेश की जनता को बचाने और राहत देने को लेकर उनके पास मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का फोन आया था। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद उन्होंने यूपीसिड्को से खाते से राहत राशि देने के निर्देश दे दिए। वीएल वर्मा के निर्देश के बाद यूपीसिड्को द्वारा उत्तर प्रदेश कोविद केयर फंड में 11 लाख रूपये की धनराशि जमा जमा करा दी गई है।

वीएल वर्मा की पत्नी, बेटे और बेटियों द्वारा पीएम केयर फंड में अलग-अलग धनराशि पहले ही जमा कराई जा चुकी है। वीएल वर्मा भी 1 लाख रुपया और एक महीने का वेतन पीएम केयर फंड में पहले ही जमा करवा चुके हैं। उन्होंने समृद्ध वर्ग से दान देने और जरूरतमंदों की सेवा करने का आह्वान किया है, साथ ही उन्होंने जिले की जनता से घरों में रहने का आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंस ही है, जो सरल भी है, इसका पालन करें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply