विवाद से बचने को पटाखा कांड के चलते नहीं आयेंगे इमरान प्रतापगढ़ी

विवाद से बचने को पटाखा कांड के चलते नहीं आयेंगे इमरान प्रतापगढ़ी

बदायूं में इस्लामियां इंटर कॉलेज के सामने 2 व 3 नवंबर को मस्ती की पाठशाला नाम से एक कार्यक्रम आयोजित होने वाला था, जिसमें शायर इमरान प्रतापगढ़ी आने वाले थे। अब इमरान प्रतापगढ़ी नहीं आयेंगे, उनके न आने के कारण राजनैतिक ही हैं लेकिन, उन्होंने पटाखा कांड को कारण बताया है।

पढ़ें: मस्ती की पाठशाला पर उठा सवाल, आने वाले हैं इमरान प्रतापगढ़ी

उल्लेखनीय है कि इस्लामियां इंटर कॉलेज के सामने 2 व 3 नवंबर को मस्ती की पाठशाला नाम से होने वाले कार्यक्रम को लेकर फेसबुक पर हंगामा मचा हुआ था। बदायूं विधानसभा नाम की आईडी से एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें लिखा है कि “चेहल्लुम के गमगीन महीने में बदायूं में मस्ती की पाठशाला का आयोजन ऐसे मुसलमानों को शर्म आनी चाहिए।”, इस पोस्ट के मायने राजनैतिक ही ज्यादा थे। राजनैतिक गहमा-गहमी की खबर इमरान प्रतापगढ़ी तक पहुंची तो, उन्होंने विवाद में फंसने की जगह स-सम्मान विवाद से दूर जाना उचित समझा।

समाजवादी पार्टी की सरकार में यश भारती प्राप्त करने वाले इमरान प्रतापगढ़ी ने फेसबुक पर लिखा है कि “बदायूँ में 3 November को होने वाले मुशायरे की डेट आगे बढा दी गई है! पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की वजह से वहां काम करने वाले 8 लोगों की मौत के बाद वहां मुशायरा पढ़ना मुनासिब नहीं लगा इसलिये आयोजकों से बात करके तारीख़ आगे बढ़वा दी गई है! इंशाअल्लाह नई तारीख़ का जल्द ही ऐलान करूँगा!!

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply