रेयांश को आर्थिक सहायता दिलाने को राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रेयांश को आर्थिक सहायता दिलाने को राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बदायूं जिले का मासूम रेयांश दिल्ली स्थित अस्पताल में वेंटिलेटर पर जीवन से जूझ रहा है, उसके स्वस्थ होने की प्रार्थना जिले भर में की जा रही है। दल, जाति और धर्म से ऊपर उठ कर हर वर्ग के लोग आर्थिक मदद कर रहे हैं। व्यक्तिगत रूप से युवा नेता विश्वजीत गुप्ता आर्थिक मदद कर चुके हैं, अब राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने शासन स्तर से मदद दिलाने की पहल की है।

पढ़ें: सांसद ने मासूम रेयांश के उपचार को दिए 51 हजार, मुख्यमंत्री को धन दिलाने को लिखा पत्र

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता से रेयांश के परिजन मिले तो, उन्होंने प्रार्थना पत्र और अस्पताल द्वारा दिए गये स्टीमेट को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धन दिलाने को पत्र लिख दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्चे के हित में हर संभव मदद की जायेगी, पूरे जिले के साथ वे भी रेयांश के लिए चिंतित हैं और उसके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हरी बोल महाराज की कृपा होगी और वह बहुत जल्द स्वस्थ होकर हम सब के बीच आयेगा।

यह भी बता दें कि भाजपा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने रेयांश के पिता मनीष कुमार से फोन पर बात की थी और रेयांश के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया था कि पूरा जिला उनके साथ खड़ा है, वे उनके साथ खड़ी हैं, रेयांश के उपचार में आर्थिक तंगी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने मनीष कुमार के एकाउंट में तत्काल 51 हजार रूपये डलवा दिए थे, साथ ही पत्र लिख कर स्टीमेट सहित मुख्यमंत्री के पास तक तत्काल पहुंचवा दिया था। पत्र में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपचार कराने का आग्रह किया गया है। अस्पताल ने अट्ठारह लाख सात हजार चार सौ तीस रूपये का खर्च बताया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply