भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने सीओ सिटी से की अभद्रता, कोतवाली से जमानत पर रिहा

भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने सीओ सिटी से की अभद्रता, कोतवाली से जमानत पर रिहा

बदायूं जिले के लिए शुक्रवार का दिन अहम रहा। ईद थी और ईद शांति पूर्ण वातावरण में गुजर जाये, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कई दिन पहले से तैयारी की थी। डीएम दीपा रंजन द्वारा मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे एवं एसएसपी संकल्प शर्मा ने एसओ और सीओ से बेहद सतर्कता बरतने को कहा था। ईद हंसी-खुशी के माहौल में मनाई गई। पुलिस को कहीं कोई समस्या नहीं हुई लेकिन, लॉकडाउन का पालन कराने निकले पुलिस-प्रशासन से एक व्यापारी उलझ गया, जिससे पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है, वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मुख्यमंत्री का एक फर्जी ओएसडी भी दबोचा है, जिससे पुलिस पूछ-ताछ कर रही है।

पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती ने डॉक्टर से कहा कि “साले गाड़ी में डाल कर ले जाऊँगा तुझे”

पहले बात करते हैं पुलिस-प्रशासन से उलझने वाले व्यापारी की। प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसका पालन कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार और सीओ सिटी चन्द्रपाल पुलिस बल के साथ बाजार में भ्रमण कर रहे थे, इस दौरान गारमेंट्स की एक दुकान न सिर्फ खुली हुई थी बल्कि, दुकान के अंदर ग्राहक भी भरे हुए थे। अफसरों के पहुंचते ही ग्राहक निकल गये। पुलिस ने पूछा कि आपकी दुकान परचून की है? इस पर जवाब मिला कि सफाई करने आ गये थे, जबकि अफसरों के सामने ही ग्राहक बाहर निकले थे।

पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष मेरे समधी हैं, एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा लगवा दूंगा

खैर, बात यहीं खत्म नहीं हुई। दुकान न खोलने को कहा गया तो, दुकान स्वामी ज्योति प्रकाश ने सीओ सिटी के साथ अभद्रता भी कर दी, जिसका वीडियो बन गया और कुछ ही देर में वीडियो शहर में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने से पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है। हालाँकि पुलिस ने ज्योति और दीपक को हिरासत में ले लिया, साथ ही कोतवाली लाने के बाद माहमारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज कर दिया पर, पुलिस ने आरोपियों को कोतवाली से ही जमानत पर रिहा कर दिया। आरोपी ज्योति भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती का भाई है, जिससे माना जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन ने दबाव में कड़ी कार्रवाई नहीं की।

पढ़ें: लेस्बियन कांड में कोतवाली आये भाजपा नेता ने दबंग संतरी को थप्पड़ जड़ा

दूसरा प्रकरण कोतवाली सहसवान क्षेत्र का है, यहाँ भी चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है। एक किशोर मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम से न सिर्फ फर्जी फेसबुक आईडी चला रहा था बल्कि, फोन पर लोगों से बड़ी-बड़ी बातें करता था और उन पर रौब भी जमाता था। बड़े-बड़े अफसरों के बारे में कहता था कि उन्हें उसने ही तैनात कराया है और तमाम अफसर उसके चेले हैं। हो सकता है कि उसने एक-दो अफसरों से भी अनैतिक कार्य करा लिए हों। “आकाश अग्रवाल ओएसडी सीएम” नाम की फर्जी फेसबुक आईडी चलाने वाले सार्थक शर्मा नाम के यूजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाँव डकारा पुख्ता के प्रधान दीपक शर्मा ने फर्जी ओएसडी के नाम पर मुकदमा दर्ज कराया है। ओएसडी के नाम पर फर्जी आईडी चलाने वाला सार्थक शर्मा भाजपा के विधान सभा क्षेत्र संयोजक अवधर शर्मा का परिजन बताया जा रहा है, जिससे पुलिस कड़ाई बरतने से बचती नजर आ रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply