कानून व्यवस्था फेल, कुख्यात डोडा तस्कर वाली गली में दोहरा हत्या कांड

कानून व्यवस्था फेल, कुख्यात डोडा तस्कर वाली गली में दोहरा हत्या कांड

बदायूं जिले के हालात बेहद दयनीय हो चले हैं। पुलिस पूरी तरह असफल नजर आ रही है। सामान्य वारदातों की तरह ही लोगों की जान ली जा रही है। मंगलवार को शहर में दो युवा मौत के घाट उतार दिए। वारदातों को रोकने में असफल साबित हो चुकी पुलिस वारदात के बाद सपा नेताओं की जी-हुजूरी करती नजर आ रही थी। ग्रामीण क्षेत्र में भी एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जिससे जिले भर में दहशत का वातावरण नजर आ रहा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोथा में दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया। कुख्यात डोडा तस्कर वाली गली में आफाक उद्दीन के घर में आतिफ पुत्र इक़बाल और जिला संभल में स्थित गुन्नौर निवासी मसउल्लाह उर्फ सब्बू पुत्र कसीम उद्दीन के शव बरामद हुए हैं। गृह स्वामी मृतक सब्बू के मामा बताये जाते हैं। हत्या लोहे की रॉड अथवा, चाकू से की गई हैं। हत्या दिन में ही किसी समय की गई हैं लेकिन, खुलासा दोपहर के समय हुआ तो, कोहराम मच गया। घटना के पीछे कई तरह की चर्चायें आम हैं लेकिन, किसी चर्चा को सटीक नहीं माना जा सकता है। दोनों हत्यायें एक साथ की गई हैं या, दोनों को अलग-अलग लोगों ने मारा है, इस बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। डॉ. आसिफ की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वारदात के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

शहर में दोहरा हत्या कांड होने से हर कोई स्तब्ध नजर आ रहा है। हर ओर दहशत का वातावरण नजर आ रहा है। पुलिस से लोगों का विश्वास उठ गया है। वारदातों को रोकने में नाकाम पुलिस वारदात के बाद भी संवेदनशील नजर नहीं आ रही थी। पुलिस अफसर सपा नेताओं की आवभगत करते दिख रहे थे, जबकि चारों ओर हाहाकार मच रहा है, जिन्हें देखने वालों की भी आँखें नम नजर आ रही थीं।

वारदात की सूचना मिलने पर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी एवं अफसरों से बात कर घटना का शीघ्र खुलासा करने को कहा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव और सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन उस्मानी ने भी मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।

उधर ग्रामीण क्षेत्र के भी हालात भयावह ही नजर आ रहे हैं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव पपगाँव में सुरेश को खेत पर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। दुर्दांत अंदाज़ में गई हत्या से हर कोई स्तब्ध दिख रहा है। मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply