प्लॉट पर अवैध कब्जा करने का प्रयास, त्वरित कार्रवाई कर कोतवाल बने हीरो

प्लॉट पर अवैध कब्जा करने का प्रयास, त्वरित कार्रवाई कर कोतवाल बने हीरो

बदायूं जिले में दबंगों को जमीन कब्जाने की आदत पड़ गई है, जो आसानी से छूटने वाली नहीं है। हालाँकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा करने वालों को खदेड़ दिया और मौके से जेसीबी कब्जे में ले ली। पुलिस की त्वरित कार्रवाई करने पर प्रशंसा की जा रही है।

घटना सहसवान की है, यहाँ कछला तिराहे के निकट बबराला मार्ग पर रामबहादुर माहेश्वरी का प्लॉट है। हालाँकि जमीन विवादित है पर, सिविल जज के आदेशानुसार जमीन के स्वामी रामबहादुर माहेश्वरी है, साथ ही प्रकरण उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है। आरोप है कि मोहल्ला शहबाजपुर निवासी मोहसिन, नवाव मियां, मोहम्मद अहमद, सलीम और वसीम तमाम लोगों के साथ जेसीबी लाकर जमीन पर कब्जा करने लगे। मना करने पर हथियार निकाल कर धमकाने लगे।

पीड़ित पुलिस की शरण में पहुंच गया तो, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा लेकिन, मौके से सभी लोग भाग गये। मौके पर खड़ी जेसीबी पुलिस ने कब्जे में ले ली एवं मुकदमा भी दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर कोतवाल कुशलवीर सिंह की प्रशंसा की जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply