बीएल वर्मा ने अपने राजनैतिक गुरु कल्याण सिंह की अष्ट धातु की भव्य प्रतिमा लगवाई

बीएल वर्मा ने अपने राजनैतिक गुरु कल्याण सिंह की अष्ट धातु की भव्य प्रतिमा लगवाई

बदायूं जिले के कस्बा उझानी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की जन्म जयंती मनाई गई, इस अवसर पर केंद्रीय बीएल वर्मा ने तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ अपने राजनैतिक गुरु कल्याण सिंह की अष्ट धातु की प्रतिमा का अनावरण किया, साथ ही विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। शीत लहर के बावजूद समारोह में प्रदेश भर से आये लोगों ने दिवंगत कल्याण सिंह को याद किया।

विशाल समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय बीएल वर्मा ने कहा कि बाबू जी (कल्याण सिंह) मेरे राजनीतिक गुरु हैं, आज मैं जो कुछ भी हूँ, सब उनके आशीर्वाद के ही कारण ही हूँ। बाबू जी के द्वारा देखा गया हर सपना पूरा करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा। बाबू जी सदैव हर समाज के लोगों को हमेशा साथ लेकर चलते थे, वे सर्व समाज के लोकप्रिय नेता थे, उनकी कार्यशैली लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी, उनकी नीतियां सभी के लिए एक जैसी रहीं और विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में उन्होंने कभी भेद-भाव नहीं किया, इसीलिए हर समाज का व्यक्ति उनसे दिल से प्रेम करता है।

बीएल वर्मा ने कल्याण सिंह की सरकार के दौर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वह कालखंड था, जब उत्तर प्रदेश बदलाव के दौर से गुजर रहा था। पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में जगह-जगह दंगे हो रहे थे और प्रदेश में आतंकवाद की सुगबुगाहट हो रही थी, उस समय बाबू जी ने प्रदेश की बागडोर संभाली थी। उन्होंने कहा कि बाबू जी का कार्यकाल सीमित था लेकिन, अपने सीमित समय के कार्यकाल में ही उन्होंने साबित कर दिया कि सरकार की धमक कैसी होनी चाहिए।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि बाबू जी को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के रूप में उनकी जन सेवाओं को सदैव याद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाबू जी एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे। अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका अग्रणी थी और राम मंदिर निर्माण को लेकर उनका अटूट विश्वास था। उन्होंने समाज के गरीब, कमजोर, शोषित और वंचित वर्ग के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ के रूप में उनकी उपलब्धियां हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति सूर्यप्रकाश पाल ने कहा कि बाबू जी बतौर राजस्थान राज्यपाल वीआईपी कल्चर के खिलाफ रहे थे। उन्होंने राज्यपाल के आगे लगने वाला महामहिम शब्द हटवा दिया था और इसकी जगह माननीय शब्द करवा दिया था, साथ ही राज्यपाल को दिया जाने वाला गार्ड ऑफ ऑनर भी बंद करवा दिया था, वे बहुत सरल स्वभाव के राजनेता थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा पूर्व सीएम कल्याण सिंह को लोग प्यार से बाबू जी के नाम से बुलाते थे, उनकी जयंती के अवसर पर उनको याद किया जा रहा है। बाबू जी अपने समय में विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों पर रह चुके हैं। उन्हें देश के लोग राम मंदिर आंदोलन के सेनापति के रूप में याद करते हैं।

सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि आजादी के बाद हम सभी की स्मृतियों में सु-शासन वाली पहली सरकार वर्ष- 1991 में बनी, जो श्रद्धेय कल्याण सिंह की ही सरकार थी। उन्होंने प्रत्येक तबके के हितों के साथ ही सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भी कार्य की शुरुआत की थी। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि बाबू जी अपने जीवन में सदैव जनहित को ही वरीयता देते रहे। बाबू जी की कार्य पद्धति निर्णायक साबित हुई। गरीब, किसान, मजदूर तथा पीड़ित की मदद के लिए सदैव आगे रहने वाले बाबू जी का सपना हम मिलकर पूरा करेंगे। विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि बाबू जी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन, उनकी स्मृतियां सदैव हमारे साथ रहेंगी। केंद्र एवं राज्य सरकार उनके द्वारा देखे गए हर सपने को पूरा करने के लिए संकल्पित है। विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबू जी के नाम पर योजनाओं की शुरुआत कर दी है, उसी क्रम में बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना का शुभारंभ किया है। राज्य सरकार ने उनकी स्मृति में लखनऊ में कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट एवं हॉस्पिटल की स्थापना की है।

जनसभा को पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल “पप्पी भैया”, डिबाई की पूर्व विधायक डॉ. अनीता राजपूत, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा लोधी महासभा अनुपमा लोधी ने भी संबोधित किया। जनसभा का संचालन दिवाकर वर्मा ने किया। समारोह में विधायक हरिप्रकाश वर्मा, विधायक डीसी वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव, पूर्व राज्यमंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री राजीव लोधी, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, घनश्याम लोधी, पूरनलाल लोधी, हर्षवर्धन आर्य, डॉ. शैलेश पाठक, मुकेश राजपूत, एमपी सिंह राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, पंडित शारदाकांत “सीकू भैया”, सोवरन राजपूत, नत्थूलाल वर्मा और अखिल अग्रवाल प्रमुख से उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply