गंभीर विषयों पर होने वाली बैठकों में भी मोबाइल में व्यस्त रहते हैं अफसर

गंभीर विषयों पर होने वाली बैठकों में भी मोबाइल में व्यस्त रहते हैं अफसर

बदायूं में शानादेशों के अनुरूप बैठकें तो आयोजित की जाती हैं लेकिन, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बैठकों में गंभीरता नजर नहीं आती। महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित की बैठक में भी प्रमुख अफसर मोबाइल में व्यस्त नजर आते हैं, इसीलिए शासनादेशों का अनुपालन अक्षरशः नहीं हो पाता।

श्रवण मास में कावड़ यात्रा को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन की बैठक हुई, जिसमें सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जो दायित्व दिए गए हैं, उनको भली-भांति अंजाम दें। श्रद्धालुओं के साथ सद-व्यवहार करें। 17 जुलाई से श्रवण मास प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगा। प्रथम सोमवार 22 जुलाई, द्वितीय 29 जुलाई, तृृतीय 5 अगस्त और चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को होगा, जिसमें श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहेगी। 13 अगस्त को शिव तेरस एवं 15 अगस्त को रक्षा बंधन होगा।

डीएम ने कहा कि जनपद में सकुशल कांवड़ यात्रा सम्पन्न कराना प्रत्येक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों का निजी उत्तरदायित्व होगा। पूरे माह सभी सीएचसी, पीएचसी और जिला चिकित्सालय में हर समय चिकित्सक एवं एम्बुलेंस मौजूद रहें। जिले की सीमा के अन्तर्गत कावड़ यात्रा मार्ग पर कई एंबुलेंस लगाई जायेंगी। गंगा घाट के अलावा कछला स्थित पुलिस चौकी के निकट ही एक अस्थाई चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ सद-व्यवहार करते हुए उनके सहयोगी के रूप में अधिकारी कार्य करें और भ्रमणशील रहें।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गये कि श्रवण माह के दौरान जिले की सीमा के अन्तर्गत मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले सभी प्रकार के मीट एवं शराब की दुकानें बंद रहेंगी। रोड किनारे के ढाबों पर भी माँसाहारी भोजन नहीं बेचा जा सकेगा। डीएम ने कहा कि कछला घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के साथ स्नान घाट बनाने एवं मल्लाह तथा नाविकों एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पार्किंग स्थल सहित अन्य मुख्य स्थानों पर अस्थाई स्वच्छ शौचालय भी बनाए जायें।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान विद्युत, लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि नालों से निकाली गई गंदगी श्रवण मास के दौरान मुख्य मार्ग पर न पड़ी रहे। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को भी हिदायत दी कि मुख्य मार्ग पर कोई भी विद्युत लाइन झूलती हुई न पाई जाए। कछला घाट से जनपद की सीमा में आने वाले सम्पूर्ण मुख्य मार्ग तथा पटरियों को भी दुरुस्त कराने हेतु लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को हिदायत दी गई।

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के साथ कोई रियायत न बरतते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न मार्गों का रोड डायवर्ज़न भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी सहित उप-जिलाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

शुक्रवार को ही कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने महिला सुरक्षा के सम्बंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे दाएं,-बाएं एवं सामने का ब्यू स्पष्ट दिखाई देता रहे। डीएम ने सीडीओ निशा अनंत, एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षण, जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं जीजीआईसी की प्रधानाचार्या की तीन सदस्यीय समिति गठित की है।

समिति महिला काॅलेज एवं सह-शिक्षा विद्यालयों में प्रशिक्षण एवं जागरुकता हेतु रूपरेखा (कार्यक्रम) तैयार करेगी। उसी कार्यक्रम के आधार पर थानावार पुरुष एवं महिला पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, सीडीपीओ, सुपरवाइज़र, महिला चिकित्सक और अग्निशमन के अधिकारी एवं कर्मचारी विद्यालयों में जाकर महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करेंगे। ताइकमांडो एवं जूडो-करांटे भी छात्राओं को सिखाए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी छात्राओं को जागरुक किया जाएगा। साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताए जाएंगे।

एसएसपी ने छात्राओं को फेसबुक, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर अंजान लोगों से मेल-झोल न बढ़ाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि महिला काॅलेज एवं सह-शिक्षा विद्यालयों के आस-पास लगने वाले ठेले व खोमचे आदि जहां कई लोग एकत्र हों, ऐसे संसाधनों को काॅलेज गेट से हटाया जाएगा। विद्यालयों के द्वार पर पान-मसाला, बीड़ी, सिगरेट पहले से ही प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की प्रधानाचार्या सुनिश्चित करें कि बिना हेलमेट एवं लाइसेंस के कोई भी छात्रा विद्यालय न आए। महिला सुरक्षा से सम्बंधित अभियान के दौरान प्रत्येक गतिविधि को अपलोड करने हेतु व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी सहित उप जिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, महिला एवं सह-शिक्षा विद्यालयों की प्रधानाचार्या तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

महिलाओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। विभिन्न परिस्थियों में सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नम्बर का उपयोग किया जा सकता है। पुलिस की सहायता हेतु- 100 नम्बर, वुमेन हेल्पलाइन- 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098, एंबुलेंस -102/108 तथा अग्निशमन के लिए 101 नम्बर डायल किया जा सकता है।

उक्त महत्वपूर्ण बैठकों में प्रमुख अफसर मोबाइल में व्यस्त नजर आये, जबकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पिछले दिनों बैठक की गंभीरता बनाये रखने के लिए आईएएस और आईपीएस अफसरों के मोबाइल बैठक कक्ष के बाहर जमा करवा दिए थे। डीएम दिनेश कुमार सिंह तेजतर्रार माने जाते हैं, इसके बावजूद उनके द्वारा दिए जा निर्देशों के दौरान सीडीओ निशा अनंत, एडीएम वित्त और कौशल गुप्ता मोबाइल में व्यस्त थे। यह भी बता दें कि जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी ने शहर में बाइक चला कर हेलमेट पहनने का भी संदेश दिया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply