डीएम सख्त, जालंधरी सराय को कराया सेनिटाइज, मोहल्ले सील कराये गये

डीएम सख्त, जालंधरी सराय को कराया सेनिटाइज, मोहल्ले सील कराये गये

बदायूं शहर के जालंधरी सराय एवं सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली में एक-एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव मिलने पर जनपद में दो नए केस बढ़ गए हैं। अब जनपद में कुल 4 कोरोना पाॅजीटिव मरीज हो गए हैं। ग्राम भवानीपुर खल्ली पहले ही हाॅट स्पाॅट घोषित हो चुका है, अब मोहल्ला जालंधरी सराय को भी पूर्ण रूप से सेनिटाइज़ कर के वैरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया है।

गुरुवार को डीएम कुमार प्रशांत ने शहर के जालंधरी सराय एवं ग्राम भवानीपुर खल्ली का निरीक्षण किया। डीएम ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन कराया जाए। पालन न करने वालों के प्रति सख्ती बरती जाए, किसी के साथ कोई रियायत न बरती जाए। खाने-पीने के सामान को डोर-टू-डोर सप्लाई कराया जाए। दुकानों को न खुलने दिया जाए। ओवर रेट बिक्री करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मुश्किल की घड़ी में मदद करने की बजाए गरीबों की जेबों पर डांका डालने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि जितना हो सके, अपने पास के लोगों की मदद करें, जिन लोगों के पास खाने की व्यवस्था न हो, वह जिला प्रशासन को अवगत करा सकता हैं, उसके लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की गई है। किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। जागरुकता एवं सर्तकता से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है, इसलिए अपने निकटजनों को जागरुक करें और सतर्क रहने को कहें। परिवार का एक व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गया तो, बाकी लोगों की जान भी खतरे में आ सकती है, इसलिए घर के किसी व्यक्ति को बाहर न निकलने दें। सभी को इसके बचाव के लिए बताए गए नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, एसपी सिटी जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार और सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply