तानाशाह अफसर के विरुद्ध लामबंद हुए अधीनस्थ कर्मचारी

बदायूं में सिंचाई परियोजना निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता अजय प्रताप सिंह स्वयं को तानाशाह समझते हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों ने अजय प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पीड़ित कर्मचारियों ने डीएम, सीडीओ, अधीक्षण अभियंता के साथ मुख्य अभियंता को सामूहिक रूप से पत्र भेजा है, जिसमें मांग की है कि उन सभी का कहीं और तबादला कर दिया जाये या, अजय प्रताप सिंह को हटा दिया जाये।

किसी विभाग के अधिकांश कर्मचारी अपने अफसर के विरुद्ध लामबंद हो जायें, ऐसा बहुत कम होता है। सिंचाई परियोजना निर्माण खंड में हालात बेहद खराब हैं तभी, अधिकांश कर्मचारी न सिर्फ लामबंद हो गये हैं बल्कि, खुल कर सामने आ गये हैं। पीड़ित कर्मचारियों ने डीएम, सीडीओ, बरेली स्थित अधीक्षण अभियंता और मुरादाबाद स्थित मुख्य अभियंता (पूर्वी गंगा) को सामूहिक रूप से पत्र भेजा है, जिसमें आरोप है कि अजय प्रताप सिंह अकारण वेतन काट देते हैं, ओडीएफ के सत्यापन के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भेजते हैं, विधिवत अवकाश लेने के बावजूद वेतन काट देते हैं।

आरोप है कि अजय प्रताप सिंह सरकारी तेल खर्च कर गाड़ी से कुल्लू मनाली घूमने गये, सरकारी वाहन सिर्फ निजी हित में प्रयोग किया जा रहा है, अन्य अफसर बैनामा कराने जाते हैं तो भी उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाता, जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है, उस पर अधीक्षण अभियंता द्वारा सचेत भी किया गया था। पीड़ित कर्मचारियों ने अन्य तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए मांग की है कि उन सभी को कहीं और तैनात कर दिया जाये अथवा, अजय प्रताप सिंह को हटा दिया जाये। पत्र पर डेढ़ दर्जन कर्मचारियों के हस्ताक्षर हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply