एसओ विहीन थाना क्षेत्र में हत्या, संदिग्ध हालातों में जेई की मौत, कोहराम

एसओ विहीन थाना क्षेत्र में हत्या, संदिग्ध हालातों में जेई की मौत, कोहराम

बदायूं की पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। एसओ विहीन थाना क्षेत्र में एक और हत्या हुई है। लाश मिलने से दहशत फैली हुई है। एक जेई की भी संदिग्ध हालातों में मौत हुई है। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

थाना फैजगंज बेहटा काफी समय से एसओ विहीन है। एक सब-इंस्पेक्टर को फैजगंज बेहटा इतना ज्यादा रास आ गया है कि वे तीसरी बार पोस्टिंग कराने की जुगाड़ में जुटे हुए हैं, इसीलिए एसओ तैनात करने में निर्णय नहीं हो पा रहा है। एसओ विहीन थाना क्षेत्र में कैसे हालात होंगे, यह समझा जा सकता है। रामवती कॉलेज के सामने स्थित कब्रिस्तान में एक और अज्ञात लाश मिली है। माना जा रहा है कि बेरहमी से हत्या कर लाश तीन दिन पहले फेंकी गई होगी लेकिन, पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अब पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

उधर सिंचाई विभाग के नलकूप खंड प्रथम में तैनात जूनियर इंजीनियर राघवेंद्र सिंह आवास विकास कॉलोनी में परिवार सहित रहते थे, उनकी घर से ही लाश मिली है। पत्नी और उसके परिजन आत्महत्या बता रहे हैं, वहीं मृतक के पिता ने पत्नी और उसके परिवार पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply