युवतियों को अभिनेत्री बनाने के नाम पर फंसा रहा है गैंग, पुलिस-प्रशासन बे-खबर

युवतियों को अभिनेत्री बनाने के नाम पर फंसा रहा है गैंग, पुलिस-प्रशासन बे-खबर

बदायूं में पिछले कुछ दिनों से एक शातिर गैंग सक्रिय है, जो युवक और युवतियों को फिल्म में हीरो-हिरोइन बनाने का सपना दिखा कर न सिर्फ ठग रहा है बल्कि, उनका यौन उत्पीड़न भी कर रहा है। शातिर गैंग के चंगुल में तमाम युवक-युवती फंस भी चुके हैं। शातिर गैंग लग्जरी होटलों में रंगरेलियां मनाते हुए भी देखा गया है।

बताया जा रहा है कि एक युवक नाम और पता बदल कर लंबे समय से मुंबई में रह रहा है, इसी शातिर युवक ने अपने जैसे शातिर दिमाग लोगों को जमा कर एक गैंग बना लिया है, यह युवक मुंबई में स्वयं को जाति से जाट और नोयडा का निवासी बताता है एवं पहचान छुपी होने के कारण बदायूं में स्वयं को मुंबई का निवासी बताता है। तमाम निर्माता-निर्देशकों और अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ फोटो दिखा कर स्वयं को बड़ा निर्माता-निर्देशक भी बताता है। फोटो-वीडियो देख कर स्थानीय युवक-युवती आकर्षित हो जाते हैं, उन्हें अपने सपने पूरे होते दिखने लगते हैं, जिससे वे आसानी से गैंग के षड्यंत्र में फंस जाते हैं।

बताते हैं कि गैंग के शातिर सरगना के हाई-प्रोफाइल लोगों से संबंध हैं, जिनके सहारे वह पुलिस-प्रशासन पर भी प्रभाव बनाने में सफल हो जाता है। स्थानीय पुलिस-प्रशासन साथ नजर आता है, इससे भी युवक-युवती नकारात्मक दिशा में नहीं सोच पाते। बताते हैं कि न स्क्रिप्ट है, न टीम है पर, गैंग ने शहर में यह बात फैला दी है कि फिल्म शुरू होने वाली है। फिल्म के नाम पर ऑडिशन लिए जा रहे हैं, इस दौरान युवतियों से अश्लील हरकतें भी किये जाने की सूचनायें मिल रही हैं। जो युवती विरोध नहीं करती, उसे पास कर दिया जाता है, फिर उन्हें चालाकी से शिकार बनाया जाता है।

अब तक युवक-युवती हीरो-हिरोइन बनाने के नाम पर विज्ञापनों के द्वारा ठगे जाते थे, ऑन लाइन माध्यमों के द्वारा फंसाये जाते थे पर, अब गैंग का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि गैंग खुलेआम शहर में आकर युवक-युवतियों को ठग रहा है। पिछले कुछ दिनों में लग्जरी होटल में कई रंगीन पार्टियाँ आयोजित हो चुकी हैं, जिनमें शराब की चुस्की के बीच जमकर अय्याशी की गई थी, इस तरह की पार्टियों से ही युवक-युवती आकर्षित हो रहे हैं। शहर की युवतियों का यौन उत्पीड़न हो, उससे पहले पुलिस-प्रशासन को सक्रिय होना होगा वरना, घटना के बाद जवाब नहीं दे मिलेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply