150 की बीयर 230 रूपये में बेची जा रही है, नये डीएम से है सुधार की उम्मीद

150 की बीयर 230 रूपये में बेची जा रही है, नये डीएम से है सुधार की उम्मीद

बदायूं जिले के हालात बेहद खराब हैं। सरकार शराब की गुणवत्ता और रेट को लेकर बेहद सतर्क है लेकिन, शहर में बीयर खुलेआम ओवर रेट बेची जा रही है। नये डीएम के आने के बाद लापरवाही और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रकरण हिना बार का है, यहाँ 150 रूपये मूल्य की बीयर की बोतल 230 रूपये में बेची जा रही है। बार के संचालक को प्रशासनिक व आबकारी विभाग के अफसरों के साथ पुलिस का कोई डर नहीं है, क्योंकि 150 रूपये कीमत की बीयर की बोतल का 230 रूपये का बिल दिया जा रहा है। बिल देने से स्पष्ट है कि बार के संचालक की संबंधित अफसरों से मिलीभगत है। उपभोक्ता अक्सर विरोध भी जताते हैं लेकिन, बार का स्टाफ भी दबंग है, जो धमका कर चुप करा देता है। शराब और बीयर छुप कर पीने वाले बार का सहारा लेते हैं, जिससे वे शिकायत करने से बचते हैं।

शराब और बीयर सहित सभी वस्तुओं की गुणवत्ता और रेट की निगरानी करने के लिए विभाग और अफसर तय हैं, जिन्हें स्वतः ही कार्रवाई करते रहना चाहिए लेकिन, पुलिस और आबकारी विभाग के साथ प्रशासनिक अफसर भी कभी हिना बार का निरीक्षण तक करने नहीं जाते, जिससे स्पष्ट है कि बार के संचालक की मजबूत पहुंच है, जबकि माफियागिरी समाप्त कर सही मूल्य में अच्छी शराब व बीयर मिलने की मंशा से ही सरकार ने नई शराब नीति बनाई है। उम्मीद है कि नये जिलाधिकारी के आने के बाद हालात सुधर जायेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply