बिस्लेरी का दोगुना रेट वसूल रहा है हिना बार और रेस्टोरेंट

बिस्लेरी का दोगुना रेट वसूल रहा है हिना बार और रेस्टोरेंट

बदायूं जिले में साधारण पानी भी दोगुने रेट पर बेचा रहा है। दुस्साहस इस हद तक है कि दोगुने रेट का बिल भी दिया जा रहा है। मनमानी को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं, लेकिन कोई सुनने और देखने वाला भी नहीं हैं।

स्तब्ध कर देने वाली घटना बाबू राम मार्केट में स्थित हिना बार और रेस्टोरेंट की है। हिना बार में बिस्लेरी की साधारण बोतल 30 रूपये में बेची जा रही है, जबकि बोतल पर खुदरा मूल्य 19 रूपये है। खुदरा मूल्य में फुटकर विक्रेता का मुनाफा भी शामिल होता है। एक उपभोक्ता ने बताया कि हिना रेस्टोरेंट में उसने खाना खाया था, उसे जो बिल दिया गया, उसमें मशरूम मसाला 180 रूपये, जीरा राइस हाफ प्लेट 60 रूपये, प्रति चपाती 10 रूपये के साथ बिस्लेरी की एक बोतल के 30 रूपये वसूले गये, इस सबमें जीएसटी लगा कर 314 रूपये वसूले गये।

बोतल पर अंकित मूल्य पर जीएसटी नहीं लगाई जा सकती, क्योंकि खुदरा मूल्य समस्त टैक्स के साथ निर्धारित किया जाता है, इसके बावजूद एक बोतल के 30 रूपये वसूले जा रहे हैं। खुलेआम की जा रही मनमानी पर किसी की नजर नहीं है और न ही कोई देखने और सुनने वाला है। आम उपभोक्ता का स्वाद टैक्स से ही खराब हो जाता है, ऐसे में ओवर रेट से दुःख पहुंचना स्वाभाविक ही है। प्रशासन को मनमानी पर रोक लगाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply