स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से फैल रही हैं अफवाहें, नहीं देता सटीक जानकारी

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से फैल रही हैं अफवाहें, नहीं देता सटीक जानकारी

बदायूं जिले में स्वास्थ्य विभाग के अफसर कोविड- 19 माहमारी को लेकर फैल रही अफवाहों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। अफवाहों को रोकने में मीडिया ही सक्षम होता है लेकिन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीडिया को ही अपडेट करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे न चाहते हुए भी कभी-कभी मीडिया द्वारा ही अफवाहें फैल जाती हैं, जिसके दुष्परिणाम आम जनता झेलती है।

कोविड- 19 के संबंध में फैल रही अफवाहों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किये हुए हैं। पुलिस-प्रशासन अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी कर रहा है। बदायूं जिले में भी अफवाहें फैल रही हैं। बदायूं जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं था, उस समय वाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो गया कि जवाहरपुरी में पॉजिटिव व्यक्ति है, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को अपडेट करने की व्यवस्था नहीं की।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्रकारों को जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से वाट्सएप पर पहले से ही एक ग्रुप बना हुआ है पर, इस ग्रुप में कोरोना संबंधी जानकारी शेयर नहीं की जा रही है। चूंकि इस समय सिर्फ कोरोना से ही संबंधित खबरें हैं, सो पत्रकार सीएमओ से सीधे बात करते हैं, डॉक्टर से बात करते हैं, फार्मासिस्ट से बात करते हैं, चपरासी तक से बात कर के जानकारी ले रहे हैं, ऐसे में कई बार सूचनाओं का गड़बड़ हो जाना स्वभाविक ही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सही जानकारी उपलब्ध न कराने की व्यवस्था न होने के कारण ही एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ने रविवार को तीसरा पॉजिटिव व्यक्ति मिलने की खबर प्रकाशित कर दी, जबकि जिले में अभी तक दो व्यक्ति ही पॉजिटिव हैं। अखबार ने एक निजी वेबसाईट के हवाले से फर्जी खबर प्रकाशित कर दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर दिन जानकारी देने की व्यवस्था की गई होती तो, समाचार पत्र निजी वेबसाईट से जानकारी जुटा कर फर्जी खबर नहीं छापता।

इतना सब होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग पर कोई असर नहीं है। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी शेयर नहीं की गई, ऐसे में भेजे गये सेंपल की संख्या और आने वाली रिपोर्ट्स को लेकर गड़बड़ी होना स्वाभाविक ही है। स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन स्वयं के स्तर से अथवा, सूचना विभाग के माध्यम से मीडिया को सही जानकारी उपलब्ध कराना चाहिए। अन्य तमाम जिलों में ऐसी व्यवस्था की गई है। अफवाहें सिर्फ कार्रवाई करने से नहीं बल्कि, आम जनता को त्वरित और सटीक जानकारियां देने से रुकेंगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply