स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पुतला फूंका, सीएमओ को निलंबित करने की मांग

स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर पुतला फूंका, सीएमओ को निलंबित करने की मांग

बदायूं जिले के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आम आदमी की सेवा करने वाला विभाग घोटालों का विभाग बन कर रह गया है। युवा मंच संगठन द्वारा भ्रष्टाचार का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया है। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग का पुतला फूँका गया एवं सीएमओ के निलंबन की मांग की गई।

संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का पुतला सांकेतिक रूप से जलाया गया। स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद, स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करो, जैसे नारों के बीच जिला अस्पताल में हुई मौत का मुद्दा उठाया गया, महिला चिकित्सालय में दलालों के द्वारा प्रसूति मरीजों को गुमराह कर प्राइवेट नर्सिंग होम पर भेजने का आरोप लगाया गया। यह भी आरोप लगाया कि सीएमओ द्वारा कोविड अस्पतालों की चरमाई व्यवस्था के तहत घटिया सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे संक्रमित मरीज और अधिक बीमार हो रहे हैं। सीएमओ को तत्कालीन प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई।

संगठन के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता ने पुतला दहन करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी पूर्ण रूप से भ्रष्ट हो चुके हैं, कोरोना महामारी के समय में जिला अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही है, आइसोलेट मरीजों को सुविधाओं के नाम मौत की दावत दी जा रही है, दूसरी मौत हो गई है, पूर्व में भी मेडिकल कॉलेज में भी एक मौत हो चुकी है, यह घोर लापरवाही है, सरकार के द्वारा कोविड के तहत तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं, बड़ा बजट रिलीज किया गया है लेकिन, सब कुछ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा आम जनता के हित में तमाम गाइड लाइन, तमाम शासनादेश जारी किये गये हैं, इसके उपरांत भी आइसोलेशन वार्ड में उस स्तर की सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं, जिससे संक्रमित रोगियों को सही उपचार व सुविधा नहीं मिल रहे हैं, समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, इस अवसर पर युवा मंच संगठन के प्रदेश प्रभारी दिलीप जोशी, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुमित शर्मा, शंकर मौर्य, आकाश बाबू, अभिषेक मौर्य, रतन शाक्य, रवि गुप्ता, सरवन यादव, अभिषेक सिंह और देवेंद्र कुमार सागर सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply