हजरत शाह ऐनुहक कादरी के उर्स के मौके पर आबिद रजा ने की चादरपोशी

बदायूं स्थित दरगाह आलिया कादरिया में चल रहे 177वें उर्स के मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने दरगाह पहुँच कर चादरपोशी व गुलपोशी की। गत वर्षों की भांति ही दरगाह में आबिद रजा की ओर से कैम्प भी लगाया गया, जिसमें जायरीनों को तमाम सुविधाएँ प्रदान की गईं।

हजरत शाह ऐनुहक कादरी का हर वर्ष उर्स आयोजित किया जाता है, जिसमें स्थानीय और दूर-दराज से हजारों जायरीन आते हैं। दरगाह आलिया कादरिया में चल रहे तीन दिवसीय उर्स के मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने चादरपोशी एवं गुलपोशी की, उन्होंने कौम व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ भी की। हर साल की तरह इस वर्ष भी आबिद रजा की ओर से दरगाह आलिया कादरिया में एक कैंप लगाया गया है, जहां पर जायरीनों से उन्होंने मुलाकात की। आबिद रजा के साथ बैठ कर जायरीन खुश हो गये, साथ ही युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली।

इस अवसर पर पूर्व वाइस चेयरमैन राशिद मियां, सपा नेता सोहेल सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा, आबिद रजावादी मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताजीम, समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष अफसर अली खान ,आबिद रजा फैंस क्लब के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलमान अकरम, छोटू भाई, आशु अली, अली अल्वी, अनीस सिद्दीकी, साकिब अली खान, नजमुल हसन, एजाज उर्फ मुन्ना अंसारी और आकिल खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply