29 नवंबर से शुरू होगा स्मृति वंदन महोत्सव, तैयारियां शुरू

29 नवंबर से शुरू होगा स्मृति वंदन महोत्सव, तैयारियां शुरू

बदायूं जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। स्मृति वंदन महोत्सव- 2018 की तैयारी शुरू हो गई हैं। छठवें महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें महोत्सव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।

स्मृति वंदन महोत्सव जिले भर में ही नहीं बल्कि, आस-पास के जिलों में भी लोकप्रिय हो गया है, इस वर्ष के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। महोत्सव का शुभारंभ 29 नवंबर से होगा, जिसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, कुश्ती, कबड्डी, साईकिल रेस, मैराथन, फुटबाल सहित अन्य तमाम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगितायें, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगारंग कार्यक्रम, वरिष्ठ समाजसेवी व प्रतिभा सम्मान समारोह, लोक विधाओं पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें तत्काल जुट जाने का निर्णय लिया गया, इस अवसर पर रवीन्द्र कुमार सिंह “दद्दू”, डॉ. गीतम सिंह, टिल्लन वर्मा, बलवीर सिंह, जवाहर सिंह, अंगनपाल सिंह तोमर, आदित्य श्रोत्रिय, सोमेन्द्र यादव, अमित चौधरी, चन्द्रपाल सिंह “सरल”, डॉ. अरविंद धवल, डॉ. शकील अंसारी, वसीम अहमद अंसारी, ध्रुवदेव गुप्ता, स्वाले चौधरी, नरोत्तम सिंह यादव, संयोजक भानु प्रकाश “भानु” सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अध्यक्षता प्यारे सिंह “शिशु” और संचालन भूराज सिंह “राज लॉयर” ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply