वीएल वर्मा और महेश गुप्ता ने फीता काट कर किया मेला ककोड़ा का उद्घाटन

वीएल वर्मा और महेश गुप्ता ने फीता काट कर किया मेला ककोड़ा का उद्घाटन

बदायूं के प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का सोमवार को भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा और राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने पूजा-अर्चना के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया। भागीरथी के तट पर तीन-चार दिवसीय प्रवास के लिए हजारों परिवार पहुंच गये हैं, जो संस्कृति और परंपरा के साथ आनंद लेते दिख रहे हैं।

रूहेलखंड के कुंभ के रूप में विख्यात मेला ककोड़ा का भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा और नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने पूजा-अर्चना के साथ फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया। वीएल वर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक मेला ककोड़ा गत वर्षों से भी भव्य आयोजित किया गया है। महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि देश का माहौल अच्छा है और मेले का भी माहौल अच्छा है। मेले में सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी लगाई गई हैं, जिनका अतिथियों ने अवलोकन किया और प्रशंसा भी की।

मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनका अतिथियों ने जमकर आनंद लिया, इस दौरान जिलाधिकारी आईएएस कुमार प्रशांत, सीडीओ आईएएस निशा अनंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिला मंत्री अंकित मौर्य, कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य, मधुसूदन गुप्ता, आशा राठौर और रीना सिंह पुंडीर सहित तमाम नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अफसर और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

उधर गंगा किनारे तीन-चार दिवसीय प्रवास के लिए हजारों परिवार पहुंच गये हैं। गंगा स्नान और पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालु परिवार व मित्रों  के संग मस्ती करते भी दिखाई दे रहे हैं। ठंडी रेत पर उछल-कूद कर के बच्चे प्रफुल्लित दिख रहे हैं, वहीं महिलायें मेले में शॉपिंग करती दिख रही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply