केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने किया मेला ककोड़ा का उद्घाटन, भागीरथी के तट पर आरती भी की

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने किया मेला ककोड़ा का उद्घाटन, भागीरथी के तट पर आरती भी की

बदायूं जिले के प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने विधि-विधान पूर्वक फीता काट कर उद्घाटन किया, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह यादव, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि बीएल वर्मा ने विभिन्न विभागों लगाई गई विकास प्रदर्शनियों का भी फीता काटा एवं उनका अवलोकन किया।

परिवार के साथ आरती में सम्मिलित हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मेला ककोड़ा प्राचीन काल से आयोजित किया जा रहा है, इसकी भव्यता एवं दिव्यता निरंतर बढ़ती जा रही है। तंबुओं के शहर के रूप में इस मेले को बसाया जाता है, जिसमें राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सहभाग किया जाता है। मां गंगा के भागीरथी घाट पर लगने वाले इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं को लेकर आते हैं और मां गंगा में डुबकी लगाकर हर-हर गंगे के जयकारे लगाते हैं। मेरी प्रार्थना है कि मां गंगा अपने सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना को पूरा करें और यह मेला भव्य एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न हो। केंद्रीय मंत्री परिवार सहित माँ गंगा की आरती में भी सम्मिलित हुए और माँ गंगा की पूजा-अर्चना की।

उन्होंने कहा कि गंगा मैया से मेरा पुराना नाता है, कछला गंगा मैया के तट पर रह कर पढ़ाई करना, गांव से इतनी दूर जाना, इसलिए गंगा मां का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ और इस क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों के साथ रहता है। जनता से निवेदन करूंगा कि सभी लोग इस गंगा मेले का आनंद उठाएं, गंगा मैया की पूजा करें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए, इस अवसर पर एएसपी सिटी एके श्रीवास्तव, एसडीएम सदर एसपी वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य सहित अन्य तमाम पदाधिकारियों ने मेले पड़ाव डाल दिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply