मॉडल शॉप में नाबालिग परोस रहे हैं शराब, पुलिस, आबकारी और श्रम विभाग फेल

मॉडल शॉप में नाबालिग परोस रहे हैं शराब, पुलिस, आबकारी और श्रम विभाग फेल

बदायूं जिले में नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ना आम बात है। जघन्य वारदातें नहीं रुक पा रही हैं, उनके खुलासे नहीं हो पा रहे हैं। अपहरण की वारदातों को दबा दिया जाता है। महिलायें असुरक्षित हैं, ऐसे वातावरण में बच्चों के अधिकारों की बात भी नहीं की जा सकती, क्योंकि संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस-प्रशासन संभवतः कार्रवाई नहीं करेगा।

शहर के गद्दी चौक पर स्थित एक मॉडल शॉप के अंदर के कुछ वीडियो और फोटो सामने आये हैं। जिस स्थान पर बच्चों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए, उस स्थान पर 10-12 साल के बच्चे शराब परोसते नजर आ रहे हैं। मॉडल शॉप स्वामी खुलेआम नियम-कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। ग्राहक तो यहाँ सिर्फ टल्ली होने आते हैं, उन्हें नियम-कानून से क्या मतलब लेकिन, आबकारी विभाग शराब से संबंधित नियम-कानूनों की ही रखवाली करने को ही है पर, आबकारी विभाग के अफसर कहाँ और क्या करते हैं, यह भगवान ही बता सकते हैं।

मॉडल शॉप के वीडियो और फोटो में काम करते बच्चे को देख कर लोग निंदा कर रहे हैं लेकिन, श्रम विभाग के साथ पुलिस-प्रशासन के अफसरों पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता। बताया जाता है कि मॉडल शॉप में नाबालिग बच्चों द्वारा शराब परोसने की जानकारी पुलिस-प्रशासन के अफसरों को भी है पर, अभी तक मॉडल शॉप स्वामी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply