हम सरकार में आये तो, दुकानें पुनः बनवा कर व्यापारियों को मुआवजा भी दिलायेंगे: आबिद

हम सरकार में आये तो, दुकानें पुनः बनवा कर व्यापारियों को मुआवजा भी दिलायेंगे: आबिद

बदायूं का व्यापारी वर्ग जेसीबी के नाम से ही थरथर कांपने लगा है। माहमारी से जूझ रहे व्यापारी पर जेसीबी लगातार कहर ढा रही है। शहर के तमाम प्रमुख स्थानों पर जेसीबी तोड़-फोड़ कर चुकी है। व्यापारियों को एकतरफा दंड दिया जा रहा है, जबकि दंडित उन अफसरों को भी करना चाहिए, जिन्होंने भवन के नक्शे पास किये थे, जिनके कर्यकार में भवन निर्माण हुआ था पर, अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

बुधवार को गद्दी चौक पर जेसीबी ने तमाम दुकानों को ढहा दिया, इससे पहले लाबेला चौक पर जेसीबी ने कहर ढाया था, इस पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे समय में यह कार्रवाई ठीक नहीं, यदि यह दुकानें गलत थीं तो, उस समय के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए थी। किसी भी इंसान की रोजी रोटी की जगह को तोड़ना या, किसी इंसान के घर को तोड़ना सरकार की नजर में हो सकता है अच्छा काम हो लेकिन, अल्लाह या, भगवान की नजर में यह गलती नहीं बल्कि, एक बड़ा गुनाह है।

आबिद रजा ने यह भी कहा हम बदायूं शहर के चेयरमैन रहे, शहर विधायक रहे, हमने अपने कार्यकाल में किसी भी व्यापारी को चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो, ईसाई हो, किसी दुकानदार की न एक भी ईट तोड़ी और ना ही अपने कार्यकाल में किसी व्यापारी की एक भी ईट टूटने दी और अपने कार्यकाल में नगरपालिका की एक इंच जगह पर अतिक्रमण भी नहीं होने दिया। हम इस तोड़फोड़ की कार्रवाही में किसी अधिकारी को दोषी इसलिए नहीं मानते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हैं, सरकार जो चाहती है, अधिकारियों को दिल से या, बे-दिल से वह काम करना मजबूरी होता है, क्योंकि हम भी सत्ता में रहे हैं। सरकार में रहे हैं, इसलिए इस तोड़फोड़ की जिम्मेदार सरकार है। सरकार की मंशा जनता व व्यापारियों के लिए ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम गद्दी चौक व लाबेला चौक के व्यापारियों से कहना चाहते हैं कि जिनकी दुकानों को नाजायज तरीके से तोड़ा गया है। जब भी हम सत्ता व सरकार में वापस आयेंगे तो, उनकी दुकानों को सबसे पहले बनवाने का काम करेंगे तथा व्यापारियों के नुकसान का मुआवजा भी सरकार से दिलायेंगे। अभी दुकानदारों को सब्र, धैर्य से काम लेना चाहिए। अभी ऐसा कोई गैर कानूनी काम ना करें, जिससे मुश्किलें और बढ़ें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply