अल्लाह के दीवाने अब्दुल सलीम को हज यात्रा पर भेजेंगे आबिद रजा

अल्लाह के दीवाने अब्दुल सलीम को हज यात्रा पर भेजेंगे आबिद रजा

बदायूं जिले के कद्दावर नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने नियम-संयम से रह कर नियमित इबादत करने वाले अब्दुल सलीम को हज पर भेजने का निर्णय लिया है। धार्मिक प्रवृत्ति के अब्दुल सलीम की आर्थिक सहायता कर आबिद रजा बेहद खुश हैं और वे चाहते हैं कि सामर्थ्यवान व्यक्ति पात्र को हज पर भेजने में मदद करें।

आबिद रजा को पता चला कि अब्दुल सलीम पांचों वक्त के नमाजी होने के साथ 39 साल से रमजान के मुबारक महीने में एतकाफ में बैठकर अल्लाह की इबादत करते हैं। छोटे-बड़े सरकार की दरगाह की हाजिरी भी लगाते हैं और हज पर जाने की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन, रुपये न होने की वजह से अब्दुल सलीम की हज जाने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पा रही है।

आबिद रजा ने अब्दुल सलीम को बुलाकर अपने खर्चे से उनको हज भेजने की पेशकश की। पेशकश को अब्दुल सलीम ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। हज यात्रा पर लगभग 2 लाख 40 हजार रुपये खर्च होते हैं। पहली किश्त 81 हजार रुपये का चैक आबिद रजा ने अब्दुल सलीम को भेंट करते हुए शुभकामनायें दीं। शेष रकम लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये अब्दुल सलीम को आबिद रजा ही देंगे।

बता दें कि यह हज-ऐ-बदल नहीं है। अब्दुल सलीम अपना ही हज करेंगे। इससे पहले भी आबिद रजा वर्ष- 2011 में एक इबादत गुजार को अपने खर्चे से हज भेज चुके हैं। आबिद रजा का कहना है कि अल्लाह ने जिन लोगों को दुनिया में इस लायक बनाया है, उनको इबादत करने वालों को हज भेजना चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply