प्रशासन के आग्रह पर टैंपो स्टैंड के लिए आबिद रजा ने जनहित में निःशुल्क सौंप दी जमीन

प्रशासन के आग्रह पर टैंपो स्टैंड के लिए आबिद रजा ने जनहित में निःशुल्क सौंप दी जमीन

बदायूं शहर के लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन ने चिंता व्यक्त की और पूर्व मंत्री आबिद रजा को अवगत कराया तो, आबिद रजा ने जनहित में अपनी भूमि तत्काल निःशुल्क सौंप दी। संबंधित भूमि पर अस्थाई पार्किंग स्थल बनाया गया है, जिससे शहर को जाम से मुक्ति मिल गई है।

नगर मजिस्ट्रेट और प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने पूर्व मंत्री आबिद रजा को पत्र लिख कर अवगत कराया कि टैंपो-जीप के लिए पार्किंग न होने के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे नगरवासियों को जाम के कारण अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोविड- 19 के दृष्टिगत रूट के अनुसार अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। सोत नदी के पुल के पास अस्थाई पार्किंग में कुछ स्थल आपका उपयोग हो सकता है, इस पत्र को आबिद रजा ने गंभीरता से लिया और आम जनता की सहूलियत के लिए सहमति प्रदान कर दी।

आबिद रजा ने ईओ को लिखा है कि कोविड- 19 के दृष्टिगत वे प्रशासन का सहयोग करने को तैयार हैं, साथ ही आम जनता के हित में वे अपनी भूमि निःशुल्क देते हैं, साथ ही लिखा है कि कोविड संकट समाप्त होने के पश्चात उनके निजी स्थल को खाली करा दिया जाये। बता दें कि शहर के बाहर टैंपो स्टैंड बनने से शहर में राहत है, साथ ही टैंपो चालक भी खुश नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply