पूर्व मंत्री आबिद रजा को टिकट न देना समाजवादी पार्टी को चुनाव में पड़ सकता है भारी

पूर्व मंत्री आबिद रजा को टिकट न देना समाजवादी पार्टी को चुनाव में पड़ सकता है भारी

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री आबिद रजा को समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो, उनके विरोधियों को लग रहा था कि आबिद रजा का राजनैतिक कैरियर समाप्त हो जायेगा लेकिन, आबिद रजा ने पासा पलट दिया है। आबिद रजा समाजवादी पार्टी को खत्म करने में जुट गये हैं, उनका प्रयास रंग भी ला रहा है। जिले भर में बहुजन समाज पार्टी दिखाई नहीं दे रही थी लेकिन, आबिद रजा के प्रयासों से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चर्चाओं में आने लगे हैं।

आबिद रजा समाजवादी पार्टी में नहीं थे लेकिन, उन्हें आजम खान की सिफारिश के चलते अटूट विश्वास था कि समाजवादी पार्टी से उनका ही टिकट होगा, इसीलिए वे सदर क्षेत्र में लगातार मेहनत कर रहे थे, वे हर जाति के सम्मेलन कर चुके थे। समाजवादी पार्टी से उनका टिकट होने का संकेत भी मिल रहा था पर, अंत में उनका टिकट नहीं हुआ, इसके बाद लोगों का लग रहा था कि वे किसी अन्य दल से चुनाव लड़ेंगे पर, आबिद रजा ने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया तो, विरोधियों को लगने लगा कि आबिद रजा का राजनैतिक कैरियर समाप्त हो गया लेकिन, दो दिन मौन रहने के बाद उन्होंने धर्मेन्द्र यादव और समाजवादी पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया।

आबिद रजा ने शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक मुस्लिम खान को समर्थन दे दिया है, उनके पक्ष में जनसभा को भी संबोधित कर चुके हैं, जिससे मुस्लिम खान त्रिकोणीय लड़ाई में शामिल हो गये हैं। सदर क्षेत्र में उन्होंने अभी तक किसी को समर्थन तो नहीं दिया है पर, उनका झुकाव बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठा. राजेश कुमार सिंह की ओर माना जा रहा है, जिससे ठा. राजेश कुमार सिंह भी त्रिकोणीय लड़ाई में शामिल होते जा रहे हैं। आबिद रजा ने खुल कर समर्थन दे दिया तो, यहाँ समाजवादी पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है। माना जा रहा है कि आबिद रजा को टिकट न देना समाजवादी पार्टी को जिले भर में भारी पड़ सकता है।

उधर सूत्रों का कहना है कि आबिद रजा के आवास पर आज बहुजन समाज पार्टी के एक बड़े नेता आ सकते हैं और राजनीति को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। बड़े नेता के साथ बैठक होने के बाद स्पष्ट होगा कि आबिद रजा निजी निर्णय क्या लेंगे। अभी तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। कुल मिला कर समाजवादी पार्टी के नेता और प्रत्याशी मायूस दिखाई दे रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply