प्रकाश स्वीट्स के घटिया ढोकला का नमूना विभाग द्वारा लैब भेजा गया

प्रकाश स्वीट्स के घटिया ढोकला का नमूना विभाग द्वारा लैब भेजा गया

बदायूं में खाद्य विभाग की टीम फॉर्म में चल रही है। प्रकाश स्वीट्स पर छापा मार कर लिए गये नमूने को लैब भेज दिया गया है, वहीं शुक्रवार को टीम ने कई जगह छापा मारा। विभिन्न स्थानों से नमूने लेने के बाद टीम ने पानी के पाउच भरने के प्लांट को सील कर दिया लेकिन, खाद्य विभाग के अफसर शिकायत के बावजूद चाणक्य मिष्ठान भंडार के स्वामी पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रकाश स्वीट्स के घटिया ढोकला की शिकायत मिलने पर सीडीओ ने खाद्य विभाग के अफसरों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। टीम ने बुधवार को छापा मार कर प्रकाश स्वीट्स से नमूना लिया था, जिसे गुरूवार को जांच हेतु लैब भेज दिया गया। खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को भी कई जगह छापा मारा। अभिहित अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र विजय सिंह, राजीव कुमार, देवकांत, भूपेन्द्र सिंह व एतीस कुमार ने दूध और वनस्पतियों के तीन-तीन नमूने लिए।

खाद्य विभाग की टीम सूचना पर जवाहरपुरी मोहल्ले में पहुंची, जहाँ अवैध रूप से पानी के पाउच भरे जा रहे थे। नमूने लेने के बाद टीम ने प्लांट सील कर दिया। चंद्रशेखर मिश्रा का कहना है कि जहाँ-जहाँ पानी के अवैध पाउच भरे जा रहे हैं, उन सबके विरुद्ध ऐसी ही कार्रवाई की जायेगी। खाद्य विभाग की टीम की सक्रियता से जनता खुश है, वहीं शिकायत के बावजूद चाणक्य मिष्ठान भंडार के स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply