शराब की दुकान पर प्रवर्तन दल का छापा, ठेकेदारों में हड़कंप

शराब की दुकान पर प्रवर्तन दल का छापा, ठेकेदारों में हड़कंप

बदायूं शहर में शराब के ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। प्रवर्तन दल के छापा मारने से शराब के ठेकेदारों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है। स्टॉक और रिकॉर्ड का निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे संबंधित दुकान पर भीड़ भी जमा हो गई है, साथ ही तरह-तरह की अफवाह भी फैल गई हैं।

देर शाम गद्दी चौक पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने छापा मारा। प्रवर्तन दल ने आते ही दुकान को कब्जे में ले लिया और स्टॉक और रिकॉर्ड का निरीक्षण शुरू कर दिया। प्रवर्तन दल के आने की सूचना फैलते ही शहर भर के ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। ठेकेदारों इधर-उधर दौड़ने लगे और राजनैतिक शरण तलाशने लगे, साथ ही विभागीय दलालों से संपर्क करने लगे पर, प्रवर्तन दल पर कोई असर नहीं हुआ, दल के सदस्य अपने काम में जुटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग का प्रवर्तन दल निरीक्षण करता रहता है, यह दल स्टॉक, रिकॉर्ड और क्वालिटी की जानकारी शीर्ष अफसरों को भेजता है, जिसमें कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। प्रवर्तन दल को बदायूं में निरीक्षण के दौरान कोई कमी मिली अथवा, नहीं, इसका खुलासा बाद में होगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply