घर में नमाज पढ़ कर परिवार के साथ मनाई गई ईद उल अजहा, महिलाओं ने बनाये पकवान

घर में नमाज पढ़ कर परिवार के साथ मनाई गई ईद उल अजहा, महिलाओं ने बनाये पकवान

बदायूं जिले में ईद उल अजहा खुशी के माहौल में शांति पूर्वक मनाई गई। ईद की नमाज अता कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई, कुर्बानी की भी रस्म अदा की गई। बड़ी संख्या में हिंदुओं ने भी मुस्लिमों को मुबारकबाद दी। ईदगाह व जामा मस्जिद पर डीएम कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

कोरोना वायरस के चलते ईद उल अजहा पर सार्वजनिक नमाज पर पाबंदी थी। डीएम कुमार प्रशांत व एसएसपी अशोक त्रिपाठी तमाम अफसरों के साथ सुबह ही जामा मस्जिद पर पहुंच गये, यहां के बाद अफसरों का काफिला ईदगाह पहुंचा। ईदगाह पर तैयारियां तो पूरी थीं पर, आम तौर पर लोग नहीं पहुंचे। जिले भर में ईद उल अजहा खुशी के माहौल में शांति पूर्वक मनाई गई। घरों में नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दूर से ही मुबाकरबाद दी, इस बार मोबाइल और सोशल साइट्स पर बधाईयाँ ज्यादा दी गईं।

घरों में महिलाओं ने पकवान बनाये, जिनका स्वाद परिवार ने साथ में चखा, इस सबसे बच्चे ज्यादा खुश नजर आये। ईद के अवसर पर कई जगह मेले जैसा माहौल हो जाता था एवं युवा दोपहर बाद फिल्म देखने चले जाते थे पर, इस बार ऐसा नहीं हो सका। राजनैतिक लोग भी ईद पर समर्थकों से नहीं मिल पाये। ईद के बहाने नेता जमकर राजनैतिक लाभ लेने का प्रयास करते थे पर, इस बार नेता भी सोशल साइट्स और फोन पर ही बधाई देते नजर आये। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने भी ईद घर पर ही मनाई और परिवार के साथ खुशियाँ बांटी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply