धर्मेन्द्र यादव और आबिद रजा ने कैंप लगाये पर, एक-दूसरे से नहीं मिले

धर्मेन्द्र यादव और आबिद रजा ने कैंप लगाये पर, एक-दूसरे से नहीं मिले

बदायूं जिले में ईद की घोषणा होते ही लोग झूम उठे। बुधवार को ईद मनाने के लिए धर्मेन्द्र यादव दिल्ली से दौड़े चले आये और कैंप लगा कर जश्न में शामिल हुए, वहीं आबिद रजा ने भी कैंप लगा कर बधाई दी। नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को बधाई दी। देर शाम तक जश्न चलता रहा। लोग स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेते रहे।

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सांसद धर्मेन्द्र यादव ने ईद के मौके पर ईदगाह पर कैंप लगाकर आम जनता व सपा कार्यकर्ताओं को गले मिलकर ईद की मुबारक दी, इसके बाद छोटे सरकार की ज्यारत पर जाकर चादरपोशी कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी, इस मौके समाजवादी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। तत्पश्चात् नगर में सपा कार्यकर्ताओं व आम जनता द्वारा ईद के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये।

ईदगाह स्थित कैंप पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि ईद जैसे त्यौहार हमारे देश में गंगा-जमुनी संस्कृति के प्रतीक हैं, जिन्हें हर धर्म हर समुदाय के लोग बड़े ही उल्लास के साथ मनाते हैं। जनपद की धरती सदैव ही इस गंगा-जमुनी संस्कृति के लिए एक सर्वोत्तम उदाहरण रही है। उन्होंने हजरत सालिम मियां के आवास पर जाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी, फखरे अहमद शोबी, सुरेश पाल सिंह चौहान, यासीन गद्दी, ओमवीर सिंह, स्वाले चौधरी, फरहत अली, राहिल खान, अवधेश यादव, विपिन यादव, नीरज राजपूत, सलीम अहमद, हाजी अबुब्रक, हारून खान, सोहेल सिद्दीकी, डॉ. शकील, हाजी वसीम अहमद अंसारी, विकार अहमद, नईम, फिरोज खां उर्फ पम्मी, भूरे पीर जी, अशरफ पीर जी, फैजान आजाद, खिशाल उद्दीन, मो. मियां, मोतशाम सिद्दीकी, जहांगीर खां, शहंशाह, हृदेश यादव, रजत यादव, वसीम गद्दी, इमराना, सालिम, सगीर अहमद, निहाल, अनिल गोस्वामी और प्रभात अग्रवाल सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता आबिद रजा ने ईदगाह में नमाज अदा की। ईदगाह शम्शी पर आबिद रजा की ओर से एक कैंप लगाया गया, इस कैम्प में आबिद रजा के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साजिद अली, प्रदेश सचिव सैय्यद आजम अली और पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी के प्रतिनिधि अनवर खान मुख्य रूप से मौजूद रहे। कांग्रेस के नेताओं ने आबिद रजा के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे की मिसाल पेश की।

ईदगाह शम्सी पर नमाजियों की खासी भीड़ दिखाई दी। सभी नमाजियों ने आबिद रजा के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, इस अवसर पर अफसर अली खान, इखलास गद्दी, जितेन्द्र कश्यप, जाहिद गाजी, शफी अहमद, सलमान अकरम, डॉ. आशु, शब्बू, अनीस सिद्दीकी, अजहर सिद्दीकी, कामरान, शाहरुख, लालू, फीरोज आंसरी ,फैसल, पुत्तन, पप्पन पीरजी और याकूब हसन आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा दातागंज में पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा ने गले मिल कर ईद मनाई। वजीरगंज में उमर कुरैशी, इस्लामनगर में मुसर्रत अली, फैजगंज बेहटा में इसरार खान, सैदपुर में विकार अहमद, सहसवान में बाबर मियां और गाँव परौली में तहजीब बाबू ने भी ईद मनाई एवं गले मिल कर लोगों को बधाई दी। ईद और होली पर दुश्मन भी गले मिल लेते हैं लेकिन, धर्मेन्द्र यादव और आबिद रजा ने एक-दूसरे को बधाई तक नहीं दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply