गीत, गजल, कव्वालियों और झांकियों से शहीदों को किया गया नमन

गीत, गजल, कव्वालियों और झांकियों से शहीदों को किया गया नमन

बदायूं क्लब में डॉ. उर्मिलेश जन-चेतना समिति द्वारा आयोजित पुलवामा के शहीदों को समर्पित किये जा रहे डॉ. उर्मिलेश स्मृति उत्सव का बीती रात देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम के अंत में शहीदों के सम्मान में सभी अतिथियों, कलाकारों, आयोजन समिति और उपस्थित दर्शकों ने सामूहिक रुप से कैंडिल जलाकर और दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के साथ उत्सव का विधिवत समापन हुआ।

शनिवार की रात प्रसिद्ध सिंगर ईशा इशरत जहां ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों को प्रस्तुत कर पांडाल में उपस्थित दर्शकों की आंखें नम कर दीं। उन्होंने वंदेमातरम्, ये मेरा इंडिया, दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, ऐ मेरे वतन के लोगों आदि गीत प्रस्तुत किये, सैनिकों के वेश में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने गीत के साथ तिरंगे लेकर प्रस्तुति में चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम में कब्बाली और गजल के कार्यक्रम भी देशभक्ति से ओत-प्रोत रहे। नजीबाबाद के लोकप्रिय कब्बाल सरफराज साबरी और प्रसिद्ध गजल गायक सनावर अली ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावुक कर दिया।

मुख्य अतिथि दातागंज से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि डॉ. उर्मिलेश की स्मृति में आयोजित और पुलवामा के वीर सैनिकों को समर्पित यह कार्यक्रम अच्छा प्रयास है। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि आज देश गहरे दुख में है और शहीदों के प्रति नमित है, हम अपने-अपने माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं, ये समय है जब, हमें देश की अस्मिता के लिए एक होना होगा और दुश्मनों को मजबूत जवाब देने के लिए एक साथ खड़ा होना होगा। उन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को पुरुस्कृत किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा, यह कार्यक्रम बदायूं के सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए आयोजित किया गया था, इस बीच उत्सव की पूर्व संध्या पर पुलवामा में आतंकी हमले में 44 सैनिकों के शहीद होने से पूरे देश के साथ आयोजन समिति भी दुखी है और इसी लिए यह आयोजन पुलवामा की शहीदों को समर्पित रहा, आयोजन समिति ने प्रथम दिवस ही तीसरे दिन आयोजित होने वाली म्यूजिकल नाइट और सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से हरसहायमल श्यामलाल सर्राफ के सचित वैश्य, श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत मटरुमल शर्मा, वीरेंद्र धींगड़ा, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. रामबहादुर व्यथित, करन थरेजा, लीड बैंक प्रबंधक श्याम पासवान, मेखला सिंह, रजनीश गुप्ता, राजन मेंहदीरत्ता, डॉ. इसहाक तबीब, विशाल रस्तोगी, परविंदर सिंह दुआ, विपिन अग्रवाल, सोनरुपा विशाल, रिचा अशेष, अंजलि अग्रवाल, कमलेश ज्ञानी, डॉ. प्रवीण शुक्ला, अतुल श्रोत्रिय, नरेश चन्द्र शंखधार, सुिमत मिश्रा, नितिन गुप्ता, सौरभ शंखधार, प्रवीन सक्सेना, प्रदीप शर्मा, प्रशांत दीक्षित, नंदकिशोर, अशोक सक्सेना, इकबाल असलम, इजहार अहमद आदि उपस्थित रहे। संयोजक डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना का रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply