डीएम के छापे से हड़कंप, दलालों से सावधान रहे जनता

डीएम के छापे से हड़कंप, दलालों से सावधान रहे जनता

बदायूं में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के औचक निरीक्षण करने से हड़कंप मचा रहा। जिला समाज कल्याण कार्यालय में लिपिक मोहम्मद मुस्लिम एवं चतुर्थ कर्मचारी रत्ना देवी के अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गये। पेंशन लाभार्थियों के सत्यापन में अकारण अपात्र दर्शाने वाले अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सात लाभार्थियों को पैसा न मिलने पर तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए, साथ ही कार्यालयों में अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने डूडा एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में पीओ डूडा एवं दो अन्य अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। पूछे जाने पर बताया गया कि ई-ऑफिस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिला समाज कल्याण कार्यालय में डीएम के पहुंचने पर अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने पेंशन लाभार्थियों के सत्यापन किए गए फार्मों का निरीक्षण किया तो, उसमें बिना कारण के अपात्र लिखा होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार को निर्देश दिए कि ऐसे जांच करने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। उन्होंने कहा कि जो भी पेंशन लाभार्थियों के फॉर्म सत्यापन किए जायें, उन पर साफ-साफ कारण अवश्य लिखा जाए।

डीएम ने कंप्यूटर ऑपरेटर महाराज सिंह एवं ईशु कुमार से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की धनराशि लाभार्थियों को मिलने के संबंध में जानकारी ली तो, उन्होंने बताया कि विकास खंड म्याऊं में चार, इस्लामनगर में दो तथा नगर पंचायत उसावां में एक कुल सात लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए की धनराशि नहीं भेजी गई है। डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शादी हो जाने के इतने दिन बाद भी उन्हें पैसा क्यों नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आज ही शाम तक पैसे भेजकर अवगत कराया जाए, ऐसा नहीं किया जाता है तो, कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

कार्यालय में दो अन्य लोग संजय कुमार एवं योगेंद्र कुमार पाए जाने पर डीएम ने पूछा तो, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय में कोई अनावश्यक व्यक्ति घूमता हुआ मिले तो, उस पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए, जनता दलालों से सावधान रहे। उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply