छा गये डीएम-एसएसपी, टैंपो चालकों से अवैध वसूली करने वाले कराये गिरफ्तार

छा गये डीएम-एसएसपी, टैंपो चालकों से अवैध वसूली करने वाले कराये गिरफ्तार

बदायूं के तेजतर्रार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी छा गये। संज्ञान में आते ही अवैध वसूली करने वाले माफियाओं को तत्काल प्रभाव से जेल भिजवा दिया। अफसरों ने कहा कि जनपद में अवैध वसूली करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा। कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे गुण्डा प्रवृति के लोगों को, जो गरीब, मजबूर के जेब पर डकैती डालकर अपना भला करते हैं।

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी के समक्ष एक फरियादी ने अपना दर्द ब्यां किया। जवाहरपुरी के किशन पुत्र बनवारी ने शिकायत करते हुए कहा कि वह एक गरीब व्यक्ति है तथा परिवार का भरण-पोषण करने के लिए शहर में टैंपो चलाता है। पिछले 5 माह से अवनीश कुमार गुप्ता, मुकेश एवं मनोज टैंपो चालकों से प्रतिदिन 100 रुपए एवं 20 रुपए प्रति चक्कर अवैध रूप से वसूलते हैं, जो टैंपो चालक ज्यादा पैसा देता है, उसके टैंपो में दबंगई के बल पर जबरन सवारियाँ बैठा देते हैं, इन दबंगों का विरोध करने पर वह झगड़ा एवं फसाद पर उतारू हो जाते हैं, यह लोग हाथापाई कर सार्वजनिक रूप से कई बार बेज्जती भी कर देते हैं।

पीड़ित ने बताया कि इन लोगों के बैठने का अड्डा रोडवेज चौराह व इंदिरा चौक है। यह प्रत्येक टैंपो चालक से अवैध वसूली करते हैं और जो इनको रंगदारी नहीं देता, उससे गालियां देकर मारपीट करने लगते हैं, इनका मुखिया अवनीश कुमार गुप्ता है। बीच रास्ते मारकर यह किसी भी टैंपो चालक का मान-सम्मान धूमिल कर देते हैं। पीड़ित ने गुजारिश करते हुए कहा कि उसकी फरियाद खाली न जाए। टैंपो चालकों को उक्त दबंगों द्वारा की जा रही अवैध वसूली व रंगदारी से निजात दिलाई जाए, क्योंकि उक्त दबंग प्रवृति के लोग किसी अधिकारी से शिकायत करने पर जान से मारने तथा और उठवा लेने की धमकी भी देते हैं।

शिकायतकर्ता के पास उसकी शिकायत से सम्बंधित साक्ष्य होने पर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उक्त दबंगों को पुलिस बल द्वारा अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार करवा लिया तथा गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भिजवा दिया गया। डीएम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अवैध वसूली करने वाले माफियाओं को तत्काल जेल भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply