डीएम-एसएसपी ने बैठ कर जेसीबी से हटवा दिए एआरटीओ के दलालों के बिस्तर

डीएम-एसएसपी ने बैठ कर जेसीबी से हटवा दिए एआरटीओ के दलालों के बिस्तर

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाने के लिए कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। यदि कहीं पर भी अतिक्रमण दिखाई देता है तो, अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी, कोई भी व्यक्ति रास्ते में दुकान एवं घर के आगे अतिक्रमण न करे, इससे पहले उन्होंने एआरटीओ को जमकर हड़काया।

बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने उप-संभागीय प्रवर्तन कार्यालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास सड़क पर हुए अवैध अतिक्रमण को खड़े होकर अपने सामने जेसीबी चलवा कर साफ कराया। उन्होंने एआरटीओ को कड़े निर्देश दिए कि कार्यालय के आस-पास कोई भी दलाल अतिक्रमण नहीं करेगा। कार्यालय में किसी भी दलाल का कार्य नहीं होगा, यदि दलाल के माध्यम से कार्य किया गया तो, तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अतिक्रमण हटवा कर मार्ग को साफ करवाया।

उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा सुंदर रखने के लिए कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण न करें। जिले में कहीं भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों को अभियान चलाकर हटावाया जायेगा। किसी भी गुंडे, माफिया और दलाल को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक चलेगा जब तक सारे अवैध अतिक्रमण हटा नहीं दिए जायेंगे। कहीं से भी अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो, तत्काल अभियान चलाकर हटवाया जाएगा।

इससेव पहले उन्होंने कार्यालय में एआरटीओ को जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि दलालों के माध्यम से कार्य करते हो, आम जनता को परेशान करते हैं, तुम्हारे कारण ही कार्यालय के सामने दलाल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि दलाल हटने के बाद पुनः दलाल नजर आये तो, अफसरों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। एआरटीओ जिलाधिकारी के सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए।

जिलाधिकारी को ऐसी ही कार्रवाई ओवरब्रिज के नीचे और आवास विकास कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी करना पड़ेगी। ओवरब्रिज के नीचे पुलिस वाले ही अवैध अतिक्रमण करा रहे हैं एवं आवास विकास कॉलोनी की ओर ओवरब्रिज से उतरते ही एक दलाल द्वारा सड़क बेच दी गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply