एलईडी लगवाने का आह्वान, विकास कार्यों में बरतें पारदर्शिता

एलईडी लगवाने का आह्वान, विकास कार्यों में बरतें पारदर्शिता

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के विधायक महेश चंद्र गुप्ता की उपस्थिति में डीएम दिनेश कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को 15 जून तक एलईडी युक्त कराने के निर्देश दिए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के अंतर्गत सबसे कम जनसंख्या वाली दो नगर पंचायतों का विकास कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी मोहल्लों में निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक अवश्य कर लें और निर्माण कार्य की एक-एक कॉपी उन्हें उपलब्ध करा दें। सड़क निर्माण कार्य करने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष, जेई एवं ईओ पैदल चलकर निरीक्षण अवश्य कर लें।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के विकास कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित की। डीएम ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जून तक युद्ध स्तर पर कार्य करके स्ट्रीट लाइट एवं घरों की लाइटों को एलईडी बल्वो में बदलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को 50 रुपए की दर से एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएं। बल्बों की 3 वर्ष तक की गारंटी रहेगी। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि समस्त नगरपालिका परिषद एवं पंचायतों में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए और विद्युत मीटर अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

उन्होंने ईओ को निर्देश दिए कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में विकास कार्य कराने से पहले मोहल्लों में बैठक कर स्थानीय लोगों की कार्य में सहभागिता अवश्य ली जाए। सड़क निर्माण में नाली के ढलान पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिस रास्ते का निर्माण कराया जाए, उस रास्ते पर पैदल चलकर देख लें। बिजली के खंभे, हैण्डपम्प एवं सकरी पुलिया जैसे आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि फुटपाथ निर्माण में टाइल्स मानक अनुसार लगाए जायें। चैयरमैन, ठेकेदार, जेई, ईओ और कार्य कब प्रस्तावित हुआ एवं कब प्रारंभ होगा तथा कब पूर्ण होगा, साथ ही कितनी लागात से बनेगा आदि का बोर्ड लगा कर मोहल्ले के बुजुर्ग व्यक्ति से उद्घाटन कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त ईओ मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply