डीएम की पत्नी ने सक्रिय की आकांक्षा समिति, रक्तदान शिविर आयोजित

डीएम की पत्नी ने सक्रिय की आकांक्षा समिति, रक्तदान शिविर आयोजित

बदायूं जिले को वर्षों बाद दिनेश कुमार सिंह के रूप में कर्मठ जिलाधिकारी मिले हैं, इसी तरह वर्षों बाद आकांक्षा समिति का नाम दिखाई दे रहा है। दिनेश कुमार सिंह की पत्नी भी काफी मिलनसार बताई जाती हैं, वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेती नजर आ रही हैं। आकांक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित किये गये रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी ने आज फीता काट कर उद्घाटन किया।

18 से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ नागरिक रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में तेज गति से रक्त बनता है। मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर जनपद में ही रक्त उपलब्ध हो सकेगा। बुधवार को जिला चिकित्सालय में आकांक्षा समिति की अध्यक्ष, नगर पालिका की अध्यक्ष एवं पूनम गुप्ता की उपस्थिति में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 20 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। डीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान कर के अपने जनपद में खून की कमी को पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि मरीजों को खून की आवश्यकता पड़ती है, तो बाहर खून लेने नहीं जाना होगा, इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान कर के दूसरों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से निःशुल्क शरीर की भी जांच हो जाती है, जिससे पता चल जाता है कि शरीर में किस तत्व की कमी है, या नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त की वृद्धि बहुत तेज गति से होती है। एक व्यक्ति 3 माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है, उसे किसी प्रकार की शरीर में कोई कमजोरी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ नागरिक, जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो, वह स्वयं यहां आकर रक्तदान कर के दूसरों का जीवन बचा सकता है। उन्होंने अपील की इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग आकर रक्तदान कर दूसरों की जान बचाएं। उन्होंने कहा रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेमी चंद्रा तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.आरएस यादव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply