मेखला सिंह के आने से रोचक हो जायेगा चुनाव, वजीरगंज क्षेत्र में दबाव बना रहा है दलाल

मेखला सिंह के आने से रोचक हो जायेगा चुनाव, वजीरगंज क्षेत्र में दबाव बना रहा है दलाल

बदायूं जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। चुनाव की तिथि घोषित नहीं हुई है। राजनैतिक दलों ने भी अभी तक प्रत्याशी भी घोषित नहीं किये हैं लेकिन, संभावित प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी गोटियाँ बिछाना शुरू कर दी हैं। एक संभावित प्रत्याशी ने एक बड़े दलाल को टेंडर दे दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

पढ़ें: भाजपा कारगिल के हीरो अमर शहीद हरिओम सिंह की पत्नी को सम्मान नहीं दे सकती क्या?

पहले बात जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की करते हैं, इस पद के लिए भाजपा में वर्षा यादव और रेखा शाक्य दावेदार हैं। पुसगवां क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी कांति देवी का निधन हो गया, जिससे यहाँ उप-चुनाव हो रहा है। माना जा रहा है कि पिछली बार मामूली मतों से हारने वाली भाजपा समर्थित प्रत्याशी मेखला सिंह इस बार भारी पड़ सकती हैं। अगर, मेखला सिंह जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुईं तो, भाजपा में टिकट की एक दावेदार और बढ़ जायेगी। फिलहाल रेखा शाक्य और वर्षा यादव सदस्यों से संपर्क कर रहे हैं।

अब बात करते हैं क्षेत्र पंचायतों की तो, जिले में 15 विकास क्षेत्र हैं लेकिन, चर्चा सिर्फ वजीरगंज विकास क्षेत्र की ही हो रही है, यहाँ संभावित प्रत्याशी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक-दूसरे के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे हैं, इसके अलावा कारगिल युद्ध के हीरो अमर शहीद हरिओम सिंह की पत्नी गुड्डो देवी के मैदान में आ जाने से चुनाव और अधिक रोचक हो गया है। अधिकांश सदस्य गुड्डो देवी के साथ हैं, जिससे घबरा कर एक संभावित प्रत्याशी ने एक चर्चित दलाल को टेंडर दे दिया है।

बताते हैं कि वजीरगंज क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले एक प्रत्याशी ने बिसौली के एक चर्चित दलाल को टेंडर दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि प्रत्याशी ने पचास हजार रुपया प्रति सदस्य की दर से दलाल को देना तय किया है अर्थात, क्षेत्र पंचायत सदस्य को जो रकम दी जायेगी, उससे अलग प्रति सदस्य पचास हजार रुपया दलाल लेगा। पचास हजार रूपये के लालच में दलाल जुट गया है और रात-दिन कड़ी मेहनत कर रहा है। बताते हैं कि दलाल सदस्यों के पास स्वयं जा रहा है, साथ ही जो सदस्य मिलने को तैयार नहीं होते, उन पर लेखपाल, कानूनगो और पुलिस से दबाव बनवा रहा है। सूत्रों का कहना है कि दलाल ने 16 सदस्यों के प्रमाण पत्र ले लिए हैं मतलब, दलाल छः लाख रूपये कमा चुका है।

जिले में डीएम दीपा रंजन और एसएसपी संकल्प शर्मा तेजतर्रार और ईमानदार बताये जाते हैं, उनके रहते दबंगई और मनमानी करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है पर, फिलहाल वजीरगंज क्षेत्र में बिसौली का दलाल चर्चा का विषय बना हुआ है। लेखपाल, कानूनगो और पुलिस वाले दलाल के झांसे में आकर उसका हथियार बनेंगे तो, उनके विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है, साथ ही दबाव बनाने का दुष्परिणाम विधान सभा चुनाव में भी स्पष्ट दिखाई देगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply