जिला पंचायत में भगवा फहराने पर प्रीती सागर को बीएल वर्मा ने दी बधाई

जिला पंचायत में भगवा फहराने पर प्रीती सागर को बीएल वर्मा ने दी बधाई

बदायूं की जिला पंचायत में अंततः भगवा फहर ही गया। अध्यक्ष पद के उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रीती सागर ने 37 वोट पाकर जीत दर्ज की है, वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मधुचन्द्रा को 13 वोट मिले। 51 सदस्यों में से 50 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक सदस्य दमयंती वर्मा ने अपना वोट नहीं डाला। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत ने विजेयी प्रत्याशी प्रीती सागर को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर प्रमाण पत्र दिया।

सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उप-चुनाव के लिए अपरान्ह 3 बजे तक मतदान हुआ, तत्पश्चात मतगणना की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उप-चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहा। कलक्ट्रेट के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ऋतु पुनिया, एएसपी (सिटी) जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार, उप-जिलाधिकारी सदर पारसनाथ सुरक्षा व्यवस्था पर बारीकी से नज़र रखे रहे।

जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही भाजपा नेता कलेक्ट्रेट परिसर और जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास की ओर दौड़ पड़े। प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीती सागर को बधाई दी। विशेष बात यह रही कि हार तय होने के बावजूद सपाई अंत तक जमे रहे। प्रत्याशी मधुचंद्रा भी मतगणना पूरी कराने के बाद ही गईं। जिला पंचायत में भगवा लहराने से भाजपाई गदगद नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply