मुस्लिम होने की मिली सजा, पति ने कंधे पर ढोई पत्नी की लाश

मुस्लिम होने की मिली सजा, पति ने कंधे पर ढोई पत्नी की लाश

बदायूं जिले में लापरवाही की हदें पार होती जा रही हैं। सबका साथ, सबका विकास, नारे की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं। पीड़ित की जाति और धर्म के अनुसार निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे हालात और भी भयावह हो चले हैं। गरीब और मुस्लिम होने के चलते जिला अस्पताल के अफसरों ने शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया, जिससे पत्नी की लाश को कंधे पर रख कर पति भटकता रहा। जिसने भी दृश्य देखा, उसकी ऑंखें भर आईं लेकिन, अस्पताल के बेरहम कर्मचारियों और अफसरों के चेहरे पर शर्म के भाव अब भी नहीं दिख रहे।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव मझारा निवासी सादिक की पत्नी मुनीशा की हालत ज्यादा खराब हुई तो, वह जिला अस्पताल ले आया, जहाँ उसकी पत्नी मुनीशा को भर्ती कर लिया गया। उपचार के दौरान मुनीशा की मौत हो गई। अस्पताल के कर्मचारी लापरवाही को लेकर कुख्यात हैं। नियमानुसार शव अस्पताल को घर भेजना चाहिए था लेकिन, अस्पताल कर्मियों ने देखा कि पीड़ित गरीबी और मुस्लिम है तो, अस्पताल के कर्मचारियों और अफसरों ने ध्यान तक नहीं दिया। अंत में पत्नी के निधन से टूटा पति लाश को कंधे पर रख कर चल दिया। राहगीरों ने दृश्य देखा तो, तमाम लोग रो पड़े। लोगों ने चंदा इकट्ठा कर टैंपो से शव भिजवाने में मदद की।

लापरवाही को लेकर सीएमओ डॉ. नेमी चंद्रा से बात की तो, उन्होंने नेताओं की तरह घटना की निंदा की, साथ ही यह स्वीकार किया कि अस्पताल में शव पहुँचाने के लिए दो वाहन हैं, उन वाहनों पर स्टाफ भी तैनात है एवं बजट भी पर्याप्त है। विभाग के सबसे बड़े अफसर होने के बावजूद सीएमओ ने घटना की जिम्मेदारी सीएमस पर डालने का प्रयास किया।

जो भी हो, अब जाँच बैठ सकती है, दोषियों पर कार्रवाई भी हो सकती है लेकिन, जिस मानवता की हत्या की गई है, वह जीवित नहीं हो सकती। पत्नी की मौत के गम में लाश ढोने वाले पति का जो तमाशा बना है, वह वापस नहीं हो सकता। अधिकांश लोगों का मानना है कि इस घटना से सबक लेकर शासन-प्रशासन को दोषियों को ऐसा दंड देना चाहिए अब कि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply