डीईओ और एसएसपी ने कहा- खुरापात की तो इतने मुकदमे लगेंगे कि सोचा भी न होगा

डीईओ और एसएसपी ने कहा- खुरापात की तो इतने मुकदमे लगेंगे कि सोचा भी न होगा

बदायूं की डीईओ आईएएस दीपा रंजन और एसएसपी आईपीएस संकल्प शर्मा ने पंचायत चुनाव को लेकर विकास खंड दहगवां क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील गांव भवानीपुर खैरु, भवानीपुर खल्ली, सिंदौल, नदायल एवं डकारा पुख्ता में बैठक की, उन्होंने ग्रामीणों से शांति पूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि शांति पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ जनता की भी है। आपका गांव है, कुछ भी विवाद होगा तो, लंबे समय तक आपको ही भुगतना पड़ेगा। जितना आप सहयोग करेंगे, चुनाव सकारात्मक माहौल में आगे बढ़ेगा, वह आपके लिए भी और हमारे लिए भी अच्छा रहेगा। अच्छे प्रत्याशी चुनिए, जिससे गांव का विकास हो। आज सरकार गांव को सीधे रूप से पैसा दे रही है, ऐसे प्रत्याशी को चुनिए, जो गांव के लिए अच्छा सोचे तो, गांव की तस्वीर बदलने में देर नहीं लगेगी।

उन्होंने कहा कि साड़ी, कपड़ा, शराब जैसे प्रलोभन काम में नहीं आयेंगे। गांव में अच्छे स्कूल होंगे, जहां से आपके बच्चे पढ़ कर आगे बढ़ेंगे, वह काम में आयेंगे। इसलिए ऐसे व्यक्ति को चुनिए, जो गांव में अच्छे-अच्छे कार्य करायें, स्कूल-अस्पताल आंगनबाड़ी केंद्र सही करायें, जो गांव का विकास के बारे में सोचता हो, वही आपको और आपके बच्चों को अच्छा भविष्य दे सकता है। मतभेद खत्म करें, वोट उसी को दें। उन्होंने बुजुर्गों से अपील की है कि जिन लोगों के बीच में झगड़ा हो, उनको बैठा कर समझायें। पानी-नाली और सड़क को लेकर छोटे-छोटे विवाद हो जाते हैं, जो आगे जाकर बड़े हो जाते हैं। पहले विवाद लोग आपस में पंचायत करके सुलझा लिया करते थे लेकिन, अब थाने पहुंच जाते हैं, विवादों को बढ़ने न दें। सभी लोग अच्छा कार्य करें और आगे बढ़ें। अपना और अपने गांव का नाम रोशन करें। हम चाहते हैं कि यह गांव संवेदनशील गांव की सूची से हट जाए, इसलिए गांव में अच्छा माहौल कायम करें।

एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। यह अच्छा मौका होता है, जब आप अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं। कुछ अराजक तत्व इसको खराब करने का प्रयास करते हैं, जिसमें से कुछ प्रत्याशी दबंगई के आधार पर वोट लेने का प्रयास करते हैं। ऐसे संभावित प्रत्याशियों को एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता को खराब न करें। लोकतंत्र की मूल-भूत भावना के आधार पर चुनाव साफ-सुथरा और निर्भीक रूप से संपन्न हो। किसी भी प्रत्याशी ने भय का माहौल अथवा, प्रलोभन का प्रयास किया तो, चुनाव तो बहुत दूर की बात है, उसके खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की जाएगी कि यह चुनाव तो छोड़िए, आगे भी वह किसी चुनाव में लड़ने के लायक नहीं रहेगा, इतने मुकदमे उस पर लगा दिए जायेंगे।

उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालत में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बिगाड़ने की कोशिश न की जाए। इस प्रकार का कोई व्यक्ति प्रयास करता है तो, उसकी सूचना संबंधित थाने और उनके मोबाइल नंबर- 9454400252 या, 112 पर अवगत करायें। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बिना मास्क लगाए हुए लोगों का चालान करना शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से वादा किया कि वह गांव में शांति व्यवस्था कायम रखेंगे, अच्छे माहौल में चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करेंगे, किसी भी प्रकार की खुराफात नहीं होने देंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply