सीडीपीओ द्वारा परिचय कराते ही मुख्य सेविका को गरियाने लगे दबंग डीपीओ

सीडीपीओ द्वारा परिचय कराते ही मुख्य सेविका को गरियाने लगे दबंग डीपीओ

बदायूं जिले के विभागों में भी मनमानी और दबंगई का आलम है। मुख्य सेविका को जिला कार्यक्रम अधिकारी ने चेहरा देखते ही गरियाना शुरू कर दिया। मुख्य सेविका डरी-सहमी है। पीड़ित ने डीएम सहित शासन को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है, साथ ही त्याग पत्र देने को कहा है।

उझानी क्षेत्र में मुख्य सेविका के रूप में मीना शर्मा कार्यरत है। मीना शर्मा का कहना है कि 4 सितंबर को सीडीपीओ गाँव वसोमा में निरीक्षण करने आई थीं। मीना शर्मा सीडीपीओ के साथ गाँव वसोमा चली गईं, वहां जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा भी पहुंच गये। आरोप है कि सीडीपीओ ने उसका डीपीओ से परिचय कराया तो, वे नाम सुनते ही भड़क गये और निरर्थक ही यह कहते हुए गालियाँ देने लगे कि वह कार्यालय मिलने क्यों नहीं आई, साथ ही धमकी देने लगे कि उसे नौकरी नहीं करने देंगे।

पीड़ित जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा के दुर्व्यवहार से आहत है और डरी-सहमी है। पीड़ित ने डीएम, सीडीओ, मंडलायुक्त, कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है, साथ ही पीड़ित ने त्याग पत्र देने को भी कहा है लेकिन, अभी तक डीपीओ के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply