डॉ. शैलेश पाठक के नखासे एवं बाजार के उद्घाटन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

डॉ. शैलेश पाठक के नखासे एवं बाजार के उद्घाटन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

बदायूं जिले के म्याऊँ विकास क्षेत्र में स्थित गाँव अहमदनगर रूखाड़ा में विशाल पशु नखासा एवं बाजार का उद्घाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला प्रभारी राकेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने की।

समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश मिश्र अनावा ने आयोजक डॉ. शैलेश पाठक को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ता है, वहीं आपसी भाईचारे को भी बल मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि डॉ. शैलेश पाठक द्वारा नखासा का आयोजन करने से आस-पास के गांवों में रौनक आ जायेगी। लोग यहां आकर अपना व्यापार कर सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि वह जगह बहुत सौभाग्यशाली होती है, जहां इस तरह का आयोजन होता है। उन्होंने सभी लोगों को भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम को शेखूपुर के पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य “पप्पू भैया” ने भी संबोधित किया।

समारोह के आयोजक डॉ. शैलेश पाठक ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वह क्षेत्र की तरक्की में ही अपनी तरक्की समझते हैं। बाजार अध्यक्ष अंकित पाठक ने सभी व्यापारियों एवं किसानों का बाजार में बड़ी संख्या में आने पर आभार अगले बुधवार को बाजार में पुनः आने की अपील की। समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कुमार सिंह “वकील साहब”, बदायूं नगर पालिका परिषद की चेयरमैन दीपमाला गोयल, उसावां के चेयरमैन धीरेन्द्र कुमार गुप्ता “धीरू भैया”, दातागंज के चेयरमैन आकाश वर्मा, उमेश राठौर, राणा प्रताप सिंह, बनवारी लाल पाठक, किशन शर्मा, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय और अंकित मौर्य के साथ क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, इस दौरान राधा-कृष्ण के भजन और नृत्य भी जमकर सराहे गये।

यह भी बता दें कि अहमदनगर रूखाड़ा में आयोजित नखासा में भारी भीड़ जुटा कर डॉ. शैलेश पाठक ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी कर दिया, जिसकी भाजपा नेताओं ने भी जमकर प्रशंसा की। डॉ. शैलेश पाठक को जमीनी नेता माना जाता है, उनके आह्वान पर हजारों लोग उमड़ पड़ते हैं। नखासे के उद्घाटन समारोह में उमड़े जनसैलाब की धमक लखनऊ तक जा सकती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply