उप-मुख्यमंत्री के निशाने पर रहे स्वास्थ्य और बिजली विभाग के अफसर

उप-मुख्यमंत्री के निशाने पर रहे स्वास्थ्य और बिजली विभाग के अफसर

बदायूं, गौतम संदेश ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, एमएलसी वागीश पाठक, भाजपा नेता डॉ. शैलेश पाठक, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, जिलाधिकारी दीपा रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत ब्रजेश पाठक ने सभी का आभार जताया।

उप-मुख्यमंत्री ने ग्राम रफियाबाद में स्थित वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र एवं गाय के गोबर से बन रहे प्राकृतिक पेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया और कार्य को सराहा। उन्होंने वृहद गौ-संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करते समय गौ-पूजन किया, गौवंशों को दिए जा रहे चारा, पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा। तत्पश्चात वृहद गौ-संरक्षण केंद्र के परिसर में गोबर से पेंट बनाने वाली फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया, जो पार्वती स्वयं सहायता समूह घटपुरी द्वारा संचालित है। फैक्ट्री के संचालक द्वारा अवगत कराया गया कि करीब 30 प्रतिशत गाय का गोबर का पेंट बनाने में उपयोग किया जाता है। इस पेंट पर पानी का असर नहीं पड़ता है तथा वैक्टीरिया, वायरस व अन्य किसी प्रकार के जीवाणु से मुक्त है। जनपद के समस्त विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर इस पेंट का उपयोग किया जा रहा है।

उप-मुख्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय द्हेमी में पहुंचकर विद्यार्थियों से बात की एवं शिक्षा के बारे में पूछा, बच्चों को मिठाई खिलाई, कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इसी गांव में उन्होंने पार्क व खेल मैदान का लोकार्पण किया, उन्होंने पिच पर बैटिंग कर स्वयं भी क्रिकेट खेला, इस बीच में सचिवालय में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे, सभी को इसका लाभ मिलता रहे। इसके अलावा द्हेमी में ही प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिनावर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों एवं तीमारदारों से चिकित्सकीय सेवाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद विकास खंड सालारपुर अंतर्गत ग्राम दहेमी में उन्होंने चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। मोदी जी की सोच थी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जिस प्रकार मानववाद की सोच को आगे बढ़ाने का काम किया था यानी, समाज के अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा में लाकर उसके जीवन में बदलाव लाना होगा। आजादी के कई दशक बीत जाने के बावजूद कोई भी नेता या, सरकार ऐसा नहीं कर पाई। सभी गरीबों को नि:शुल्क मकान, बिजली का कनेक्शन मिले, घर-घर जल जीवन मिशन योजना लागू हो। पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज मिले, घर-घर नि:शुल्क शौचालय बने, किसान सम्मान निधि मिले, कोरोना काल में जन-धन खातों में पैसे आए, ऐसा कोई भी सरकार सोच नहीं पाई थी। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच थी कि हम गरीब आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम करेंगे। आज भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सैकड़ों ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे गरीब आदमी को जोड़कर मुख्यधारा में लाने का काम हमारी सरकार कर रही है।

स्वयं सहायता समूह की बहनों को एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया है, जिससे वह अपना कारोबार आगे बढ़ाकर अपने परिवार को खुशी प्रदान कर सकती हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने ऐसी योजनाओं को लागू करने का काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 से जब से सरकार संभाली है कानून का राज कायम हुआ है। प्रधानमंत्री जी की जो भी योजनाएं थीं, उनको जमीन पर उतार कर उत्तर प्रदेश देश में प्रथम नंबर पर आ गया है। बदायूं या फिर प्रदेश का कोई भी जिला हो। गुंडे, मवाली, माफिया खाली स्थानों पर कब्जा कर कर बैठते थे, खाली जमीन और खेत पर कब्जा कर लिया जाता था, आज मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि प्रदेश में कोई भी ऐसा जिला नहीं है, जहां खुलेआम माफिया कब्जा करते हैं, माफिया या, तो जेल में सलाखों के पीछे हैं या, फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।

उन्होंने कहा कि युवतियों पर फब्तियां कसते थे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोमियो स्क्वायड का गठन कर साढ़े 16 हजार ऐसे मनचलों को जेल भेजने का काम किया है। योगी जी के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ है। न हम छोटा, बड़ा देखते हैं और न अपना, पराया देखते हैं, जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मोदी जी एवं योगी जी निरंतर गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

69.67 करोड़ रुपए की 24 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने सात-सात लाख रुपए की लागात के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, उझानी में 9 करोड़ 54 लाख रुपए से ड्रग वेयर हाउस का निर्माण, जिला चिकित्सालय में 2 करोड़ 46 लाख रुपए से अग्निशमन यूनिट की स्थापना, यहीं 56 करोड़ 20 लाख रुपए से डायलिसिस यूनिट की स्थापना सहित कुल 69.67 करोड़ रुपए की 24 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा डेंगू व मलेरिया जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने 5 आशाओं को स्मार्टफोन एवं 7 स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। रवाना की गई मोबाइल वेटरनरी यूनिट सहसवान, इस्लामनगर, बिसौली क्षेत्र में कार्यरत रहेंगी। लंबी स्किन डिजीज पश्चिमी जिलों से पूरब की तरफ बढ़ रही है, इसलिए जनपद के पश्चिमी क्षेत्र पर इन मोबाइल वेटनरी यूनिट को रवाना किया गया। लंपी स्किन डिसीज से संबंधित गोवंश का उपचार किया जाएगा, साथ ही निर्धारित रिंग अथवा, रूट पर जाकर टीकाकरण कार्य किया जाएगा, जिससे लंपी स्किन डिजीज को रोकथाम करने में आसानी रहेगी।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं बिजली विभाग की सर्वाधिक शिकायतें मिलने पर डिप्टी सीएम ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को आड़े हाथ लिया। उन्होंने दोनों ही विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनपद में व्यवस्था को सुधार कर जनपद को प्रदेश में नंबर- वन की पोजीशन पर लेकर जाएं। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में उ-पमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज तथा सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, एमएलसी बागीश पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। सबसे पहले उन्होंने कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के संबंध में एसएसपी से बिंदुवार जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जनपद में पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था सुचारू रहे, महिलाओं के प्रति विशेष सुरक्षा एवं सतर्कता बरती जाए, गुंडा, माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने सीएमओ प्रदीप वार्ष्णेय से स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सेवाओं के संबंध जानकारी लेते हुए अवगत कराया कि जनपद भ्रमण के मौके पर उन्हें सबसे ज्यादा शिकायतें स्वास्थ्य एवं विद्युत की लचर व्यवस्थाओं के संबंध में मिली हैं। व्यवस्थाओं का सुधार करें अन्यथा, इस प्रकार की लापरवाही को किसी भी प्रकार से माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में सांप एवं कुत्ता काटने के इंजेक्शन पर्याप्त उपलब्ध हैं, एक भी पीड़ित आता है तो, उसका तत्काल उपचार किया जाए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बाजार से ऑक्सीजन गैस मंगाने के संबंध में प्राचार्य के कार्य से असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लांट होते हुए बाजार से ऑक्सीजन गैस क्यों मंगाई जा रही है। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सक अस्पतालों में ही निवास करें, डीएम एवं सीएमओ समय-समय पर चिकित्सालय सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि का निरीक्षण करते रहें, चिकित्सीय सेवाओं में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य की गति धीमी पाए जाने पर अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि तेज गति से कार्य कराकर समय से पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़कों के सुधार हेतु गड्ढा मुक्त के कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा कि जनता में रोष है कि आपके अधिकारी-कर्मचारी या तो फोन स्विच ऑफ रखते हैं या, फोन उठाते ही नहीं हैं, पहले भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह शिकायतें आप तक पहुंचाई जाती रही हैं परंतु, कोई भी असर देखने में नहीं आया है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि जब शासन से पूरी बिजली मिल रही है तो, कम क्यों दी जा रही है, अधीक्षण अभियंता ने उन्हें अवगत कराया कि पहले के मुकाबले बिजली की खपत अधिक हो गई है, जिस कारण लाइन लॉस व अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति में समस्या आ रही है। डिप्टी सीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी अव्यवस्थाओं को खत्म कर बिजली आपूर्ति की जाए, लोकल फॉल्ट को त्वरित रूप से सही किया जाए, बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए नियमित रूप से विद्युत उपकेंद्रों का निरीक्षण करते रहें, साथ ही यह भी ध्यान रखें कि गलत बिलिंग न होने पाए। सभी अधिकारी अपने फोन को खुला रखें एवं शिकायतें आने पर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

अंत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जनता जर्नादन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी तत्पर रहें, शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचता रहे। टीम भावना और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें एवं मेहनत करके जनपद को नंबर वन की पोजीशन पर लाएं। अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें, जिससे जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई सदैव लडूंगा: ब्रजेश पाठक

भाजपा कार्यालय पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा बदायूं पहुंचने पर जिलाध्यक्ष, विधायकगण के नेतृत्व में जो स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, उसके लिए मैं अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा मैं आप सभी के मान-सम्मान की लड़ाई सदैव लड़ता रहूँगा, आप जैसे देवतुल्य कार्यकर्ता ही मेरी पूँजी हैं। कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी 2014, 2017, 2019 और 2022 में भी भारी बहुमत से विजय हुई है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुँचाने का काम करें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का विजय पताका फहराने का आह्वान किया।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने उप-मुख्यमंत्री के प्रथम बार जिले में आगमन पर धन्यवाद एवं आभार जताया और कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि उप-मुख्यमंत्री जी के इस दौरे के बाद जनपद में डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को अंत्योदय तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगी, इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, विधायक हरीश शाक्य, एमएलसी वागीश पाठक, अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य “पप्पू भैया”, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, भाजपा नेता डॉ. शैलेश पाठक, चेयरमैन अरविंद शर्मा, चेयरमैन आकाश वर्मा, हरिओम पाराशरी, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अंतर्कलह से जूझ रही है सपा

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश यादव ने कहा कि सपा डूबता हुआ जहाज है। यह पार्टी अंर्तकलह से जूझ रही है और पूरी तरह विधल्ड हो चुकी है। बदायूं में कोई प्लॉट मकान या, दुकान बचा नहीं होगा, क्योंकि वो अवैध कब्जा करने वाले हैं, जबकि हमने इन्हें 2014 में परास्त किया, 17 में किया। 19 में किया और 2022 में तो 35 साल बाद दोबारा भाजपा की सरकार बनी। आने वाले दिनों में सपा हाशिये से भी नीचे चली जाएगी।

सुरक्षा कर्मी की हालत बिगड़ी

उप-मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मी की हालत खराब हो गई, उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उप-मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षा कर्मी का हाल अस्पताल जाकर जाना।

भ्रष्टाचारियों और लापरवाहों पर नहीं हुई कार्रवाई

जिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लड़ाई झगड़ों में घायल हुए लोगों का मेडिकल परीक्षण करने में बड़ा घपला किया जाता है, साथ ही सामान खरीदने में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है लेकिन, किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसके अलावा कई पीएचसी ऐसी हैं, जहाँ एक मात्र फार्मासिस्ट तैनात है, उन्हें जिला अस्पताल में संबद्ध कर रखा है, जिससे पीएचसी में ताला लटक रहा है पर, ऐसे फार्मासिस्टों का संबद्धीकरण भी निरस्त नहीं कराया गया, इसके अलावा नबादा क्षेत्र को फर्जी अस्पतालों की राजधानी कहा जाता है, इधर से उप-मुख्यमंत्री निकले पर, किसी फर्जी अस्पताल पर छापा नहीं मारा गया।

युवा मंच संगठन ने दिया ज्ञापन

युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता ने उप-मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने जनपद की स्वास्थ्य सेवायें दुरुस्त कराने एवं सहसवान में शत्रु संपत्ति से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की की।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply