सीकू के आग्रह पर भवानी सिंह ने विधायक और पूर्व चेयरमैन गले मिलवाये

सीकू के आग्रह पर भवानी सिंह ने विधायक और पूर्व चेयरमैन गले मिलवाये

बदायूं जिले में भाजपा का दिमाग और तेज चलने लगा है। जिन-जिन नेताओं के बीच संवादहीनता है एवं खींचतान चल रही है, उन नेताओं के बीच पुनः आत्मीयता पैदा की जा रही है। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को एकजुटता से लड़ाने का सभी को कड़ा निर्देश भी दिया जा रहा है।

जी हाँ, आंख, नाक, कान, हाथ और पैर जैसे अंग कार्य करते दिखाई देते हैं, उनकी प्रशंसा भी होती है लेकिन, इन सबके पीछे सबसे बड़ी भूमिका दिमाग की होती है। विचार से ही कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। शक्तिशाली शरीर रूपी भाजपा के पास कार्य करने वाले मजबूत अंग हैं, वहीं उसके पास तेज दिमाग भी है, जो बिना किसी महत्वाकांक्षा के पर्दे के पीछे बैठ कर रणनीति बनाता रहता है, ऐसे ही एक दिमाग का नाम है पंडित शारदा कांत “सीकू भैया”। सीकू भैया भाजपा के बड़े रणनीतिकारों में से एक हैं। उच्च पदस्थ पदाधिकारियों के संपर्क में रह कर गुमनाम रहते हुए भाजपा के हित में कार्य करने में ही आनंद महसूस करते हैं।

दातागंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” और दातागंज के पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता के बीच चुनाव के समय ही कड़वाहट पैदा हो गई थी, जो संवादहीनता में बदल गई। बात यहीं तक नहीं रुकी, दोनों के बीच खाई निरंतर गहरी होती जा रही थी, इस सबकी भनक सीकू भैया को लगी तो, वे सक्रिय हो गये, उन्होंने क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह के संज्ञान में संपूर्ण प्रकरण पहुंचाया और दोनों के बीच उत्पन्न हुई खाई को समाप्त करने का आग्रह किया।

सूत्रों का कहना है कि भवानी सिंह दो दिन पहले बदायूं आये तो, सबसे पहले उन्होंने विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” और पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता को बुलवाया, दोनों को अपने सामने बैठाया और कहा कि पिछले दिनों में दोनों ने दोनों के बारे में क्या कहा और क्या सुना, इस बारे में चर्चा करना निरर्थक है। सार्थक यह रहेगा कि दोनों एक-दूसरे के प्रति न सिर्फ नरमी लायें बल्कि, पार्टी हित में दोनों मिल कर कार्य करें, इस पर दोनों ही लोग न सिर्फ सहमत हो गये बल्कि, दोनों ने गले मिल पर गिले-शिकवे मिटा लिए। सीकू भैया के प्रयासों से दातागंज क्षेत्र में चला आ रहा निरर्थक मुकाबला थम गया है, जिसका असर पूरे क्षेत्र में शीघ्र ही दिखने लगेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply