पुलिस-प्रशासन की व्यस्तताओं का लाभ उठा कर अवैध खनन से कब्जाया जा रहा है तालाब

पुलिस-प्रशासन की व्यस्तताओं का लाभ उठा कर अवैध खनन से कब्जाया जा रहा है तालाब

बदायूं जिले का पुलिस-प्रशासन शांति पूर्ण वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों में व्यस्त है लेकिन, धंधेबाज पुलिस-प्रशासन की व्यस्तताओं को सुअवसर की तरह मान रहे हैं और एक तालाब की हत्या करने में जुटे हुये हैं। लाखों रूपये में खरीदा गया तालाब मिटटी पड़ने के बाद करोड़ों का हो जायेगा। रात-दिन चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सबकी नजर है पर, धंधेबाजों की दहशत के चलते लोग मौन हैं।

प्रकरण दातागंज का है। विकास खंड मुख्यालय के सामने तीन सौ वर्ष पुराना एक तालाब है, इस तालाब को कई पीढ़ियाँ ऐसा ही देखती आ रही हैं, इसी तालाब में अब मिटटी डाली जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली रात-दिन चल रहे हैं। मिटटी डालने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, इस सब पर लोगों की नजर पड़ी तो, लोग चौंक गये लेकिन, दहशत के चलते कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि एक दबंग धंधेबाज ने तालाब को मामूली कीमत में खरीद लिया है। मिटटी पड़ने के बाद लाखों में खरीदी गई तालाब की भूमि करोड़ों रूपये की हो जायेगी। पुलिस-प्रशासन निकाय चुनाव शांति पूर्ण वातावरण में कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिससे अवैध खनन के द्वारा गैर कानूनी तरीके से समाप्त किये जा रहे तालाब को बचाने वाला कोई न है।

यह भी बता दें कि उच्चतम न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि सरकारी और निजी तालाब को मिटटी डाल कर समाप्त नहीं किया जा सकता, इसके अलावा मिटटी का खनन करने को भी अनुमति ली जाती है पर, दातागंज में खुलेआम दो अपराध एक साथ किये जा रहे हैं। अनुमति के बिना मिटटी का खनन कर तालाब की हत्या की जा रही है पर, इस और देखने वाला कोई नहीं है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 7 मई को निकाय चुनाव में खड़े भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने करने आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि तालाब की हत्या करने और मिटटी का अवैध खनन करने का मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने उठ सकता है। अगर, ऐसा हुआ तो, दोषियों पर त्वरित कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply