भाजपा विधायक के भाई पर ईओ ने लगाये गंभीर आरोप, डीएम और सीएम को पत्र लिखे

भाजपा विधायक के भाई पर ईओ ने लगाये गंभीर आरोप, डीएम और सीएम को पत्र लिखे

बदायूं जिले में दातागंज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज ने भाजपा विधायक के भाई पर गंभीर आरोप लगाये हैं। सुनील कुमार सरोज ने डीएम के साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है, वहीं भाजपा विधायक के भाई ने ईओ पर भ्रष्टाचार, लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया है।

ईओ सुनील कुमार सरोज द्वारा डीएम और मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया गया है कि भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” के बड़े भाई विनय कुमार सिंह “वकील साहब” ने गालियाँ दीं और डराया-धमकाया। ईओ ने भविष्य में अनहोनी होने पर वकील साहब को जिम्मेदार ठहराने की बात कही है।

पत्र में लिखा है कि अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार का 6 अप्रैल को भ्रमण कार्यक्रम था, जिसको लेकर ईओ साफ-सफाई और बैठक की व्यवस्थाओं को जिला पंचायत के निरीक्षण भवन में देख रहे थे, इस दौरान विनय कुमार सिंह “वकील साहब” का फोन आया, उन्होंने उपस्थित लोगों के संबंध में जानकारी ली, जिसके बाद वे आ गये और निर्माण कार्यों को लेकर गाली देने लगे। आरोप है कि डराने और धमकाने भी लगे। ईओ ने लिखा है कि उनके साथ भविष्य में कोई दुर्घटना घटित हो तो, उसका जिम्मेदार वकील साहब को माना जाए।

उक्त संबंध में विनय कुमार सिंह “वकील साहब” ने बताया कि ईओ सुनील कुमार सरोज द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, लापरवाही और मनमानी का आलम यह है कि सही से न विकास कार्य हो पा रहे हैं और न ही नगरवासियों को योजनाओं का कोई लाभ मिल पा रहा है, इस सबको लेकर सचेत करने का प्रयास किया था, बाकी आरोप निराधार हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply