हवालात में कुख्यात अपराधी भिड़े, एक घायल, सीसीटीवी क्यों नहीं लगवाती पुलिस?

हवालात में कुख्यात अपराधी भिड़े, एक घायल, सीसीटीवी क्यों नहीं लगवाती पुलिस?

बदायूं जिले में पुलिस की उपस्थिति के मायने इसी से समझे जा सकते हैं कि न्यायालय परिसर में बनी कच्ची हवालात में कुख्यात अपराधी भिड़ गये। एक अपराधी ने दूसरे को घायल कर दिया। पुलिस अभी तक हमले का कारण भी नहीं खोज पाई है, जिससे पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।

मुरादाबाद जिले के थाना हजरतगंज गढ़ी क्षेत्र में स्थित गांव नवीन गद्दी निवासी कुख्यात सुमित 12 मई 2018 की देर शाम को जेल की दीवार फांद कर फरार हो गया था। कुख्यात सुमित पर दो लाख रूपये का इनाम घोषित है, इस दौरान कुख्यात अपराधी चंदन के भागने की योजना थी पर, वह फंस गया था। सुमित को न खोज पाने के कारण पुलिस की पहले से फजीहत हो रही है। सुमित को भगाने में हरियाणा में स्थित रोहतक जिले के गांव प्रेमनगर निवासी सोनू उर्फ अमित पुत्र राजवीर ने मदद की थी। शराब तस्कर सोनू जेल में बंद है, जिसे मंगलवार को पेशी पर लाया गया था। हत्या के प्रकरण में ब्राह्मपुर निवासी प्रशांत भी जेल में हैं, यह भी मंगलवार को पेशी पर लाया गया था।

बताते हैं कि न्यायालय परिसर में बनी कच्ची हवालात में सोनू और प्रशांत बंद थे तभी, प्रशांत ने धारदार हथियार से सोनू पर हमला बोल दिया। प्रशांत ने सोनू के सीने एवं गले पर धारदार हथियार से बार किये, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। हवालात में हमले की सूचना फैलते ही हड़कंप मच गया। घायल सोनू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार व मेडिकल परीक्षण किया गया।

हवालात में हुए हमले के बारे में पुलिस कुछ नहीं बता पा रही है, जिससे पुलिस की फजीहत हो रही है। यह भी बता दें कि कच्ची हवालात में ड्यूटी लगवाने के रेट निर्धारित हैं, क्योंकि यहाँ बंदियों को सहूलियतें देने के बदले मोटी कमाई की जाती है। पुलिस को ऐसे स्थानों पर सर्व प्रथम सीसीटीवी लगवाने चाहिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply